Mobile Battery लाइफ को बढ़ाने के लिए बस अपना लें ये ट्रिक, फिर Long Life चलेगी बैटरी!

 
Mobile Battery लाइफ को बढ़ाने के लिए बस अपना लें ये ट्रिक, फिर Long Life चलेगी बैटरी!

Mobile Battery एक स्मार्टफोन में अहम होती है. उसकी लाइफ लंबी हो इसे सुनिश्चित करने के बाद ही लोग मोबाइल खरीदते हैं. अगर इसकी बैटरी अच्छी चलती है तो मोबाइल का अलग ही मजा हो जाता है. अगर आपको भी अपने Mobile Battery की लाइफ को लंबी करनी है तो इसके लिए कुछ ट्रिक्स हैं जिसे करना चाहिए. मोबाइल की बैटरी लाइफ को बढ़ाने के लिए कुछ सेटिंग्स करनी होती है जिसके बाद आपको नए बैटरी की जरूरत नहीं होगी. चलिए बताते हैं वो कौन सी ट्रिक है?

Mobile Battery की लाइफ कैसे बढ़ाएं?

ऐसा माना जाता है कि कुछ आदतों को अगर आप अपनाते हैं तो मोबाइल की बैटरी लाइफ बढ़ सकती है. ऐसा भी कहा गया है कि अगर आप अपना फोन 100 प्रतिशत चार्ज करते हैं तभी उसकी लाइफ अच्छी रहती है. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो ये आपके Mobile Battery लाइफ के लिए अच्छी नहीं होती है. इसके साथ ही बहुत से लोगों की आदत होती है कि वो अपने मोबाइल को तब तक चलाते हैं जब तक उसकी बैटरी 2 से 3 प्रतिशत पर नहीं आ जाती.

WhatsApp Group Join Now
Mobile Battery लाइफ को बढ़ाने के लिए बस अपना लें ये ट्रिक, फिर Long Life चलेगी बैटरी!
Representative image

ये दोनों बहुत गलत आदत होती है, अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको ये आदत छोड़ देनी चाहिए. वरना आपको काफी परेशानी हो सकती है. इसके लिए एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि फोन की बैटरी को लंबी रखनी है तो कभी 100 प्रतिशत चार्ज नहीं करें. इसके अलावा जो कभी 2-3 प्रतिशत होने के बाद चार्जिंग में नहीं लगाएं. एक निश्चितम समय पर अपने मोबाइल को चार्ज करके उसे निकाल दीजिए. बैटरी 85 प्रतिशत चार्ज करने के बाद आपको मोबाइल निकाल देना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: New Smartphone: एलॉन मस्क खत्म करना चाहते हैं आईफोन का मार्केट? बनाएंगे अपना ब्रांड! जानें डिटेल्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story