Transcend Hard Drive: 360 डिग्री प्रोटेक्शन के साथ मार्केट में आ गई नई हार्ड ड्राइव, अब बिंदास सेव करें डेटा; जानिए खूबी

Transcend Hard Drive: दरअसल ये हार्ड ड्राइव आपके पुराने डेटा को सेफ रखेगी. जब आपका डेटा सेफ और सिक्योर होगा तो आपको किसी भी तरह की टेंशन लेने की जरुरत नहीं है. आज हम आपके लिए एक ऐसी लिस्ट लाए हैं जिसमें आप अलग-अलग तरह की एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव देख सकते हैं. ये 2TB की रेंज में आएंगी. इसे रखने के बाद आप अपने डेटा को सेफ और सिक्योर समझेंगे. ऑफिस में अक्सर लोग अपना डेटा किसी पेन ड्राइव या फिर ऑफिस के सिस्टम में रखते हैं जो सेफ नहीं होता है. ऐसे में आप ये एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव खरीद सकते हैं.
लैपटॉप/डेक्सटॉप में ज्यादा स्पेस न होने की वजह से डेटा स्टोर करना नामुमकिन हो जाता है. अक्सर लोगों के पास शिकायत रहती है कि उनकी इंटरनल हार्ड डिस्क भर गई है या क्रैश हो गई जिस वजह से उनका पूरा डेटा चला जाता है. अब इस समस्या का हल एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव है.
Transcend Hard Drive की क्या है खूबी
इसमें 360 डिग्री प्रोटेक्शन भी दिया गया है. HDD एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में भी काफी हल्की है. इसमें आपको कभी भी झटके या शॉक नहीं लगेंगे. ये हार्ड डिस्क आपको 2TB तक का डेटा सेफ और सिक्योर करने की फैसिलिटी देती है. आप इसे अपने डेस्कटॉप, लैपटॉप और मैकबुक में भी कनेक्ट कर सकते हैं. सुपर स्पीड के साथ एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव से डेटा ट्रांसफर होता है.
जो लोग अपना ज्यादातर काम ऑनलाइन या स्टडी से रेलेटेड करते हैं वो हमेशा अपने साथ एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव रखते हैं. इन External HDD का लुक और डिजाइन भी कॉम्पैक्ट है. ये एक्सटर्नल स्टोरेज डिवाइस सेफ्टी फीचर के साथ आते हैं. ये 2TB की रेंज में आएंगी. इसे रखने के बाद आप अपने डेटा को सेफ और सिक्योर समझेंगे. ऑफिस में अक्सर लोग अपना डेटा किसी पेन ड्राइव या फिर ऑफिस के सिस्टम में रखते हैं जो सेफ नहीं होता है.
इसे भी पढ़ें: MINI YO Fan:गर्मी के मौसम में बहुत काम का है ये मिनी यो फैन, मिलेगा 3 घंटे का बैकअप; जानें कीमत