Traveling Power Bank: एंब्रेन का स्टाइलो बूस्ट सीरीज वाला पावर बैंक देगा फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, जानें फीचर्स

 
Traveling Power Bank: एंब्रेन का स्टाइलो बूस्ट सीरीज वाला पावर बैंक देगा फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, जानें फीचर्स

Traveling Power Bank: अम्ब्रेन पावरलिट अल्ट्रा और पावरलिट बूस्ट पावर बैंक को लैपटॉप को चार्ज करने के लिए डिजाइन किया गया है. पावरलिट अल्ट्रा के साथ 25000mAh और पावरलिट बूस्ट के साथ 14400mAh की हाई बैटरी कैपेसिटी मिलती है. ये डिवाइस एंब्रेन के स्टाइलो बूस्ट सीरीज के पावर बैंक में लेटेस्ट डिवाइस हैं, जो इस साल की शुरुआत में पेश किए गए थे. ये पॉवरबैंक MacBook और Type-C लैपटॉप के लिए बेस्ट हैं. अक्सर लोग जब ट्रैवलिंग करते हैं तो उनके स्मार्टफोन की बैटरी तुरंत लो होने लगती है. ऐसे में अम्ब्रेन एक जबरदस्त पावर बैंक लेकर आया है जिससे आपका फोन हमेशा चार्ज रहेगा. पावरलिट अल्ट्रा के साथ 25000mAh और पावरलिट बूस्ट के साथ 14400mAh की हाई बैटरी कैपेसिटी मिलती है.

कंपनी ने Ambrane Powerlit Ultra और Powerlit Boost को मल्टीलेयर चिपसेट प्रोटेक्शन के साथ लॉन्च किया है. कंपनी का कहना है कि यह ऐसे किसी भी व्यक्ति के लिए असाधारण बैकअप इलेक्ट्रिसिटी आपूर्ति प्रदान करने के लिए डिजाइन किए गए हैं जो यात्रा करना पसंद करते हैं या रिमोट वर्किंग करते हैं. इन्हें हरियाणा में एंब्रेन की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में डिजाइन किया गया है और बनाया गया है.

WhatsApp Group Join Now

Traveling Power Bank की क्या है कीमत

पावरलिट अल्ट्रा के साथ 25000mAh और पावरलिट बूस्ट के साथ 14400mAh की हाई बैटरी कैपेसिटी मिलती है. एंब्रेन पावरलिट अल्ट्रा पावर बैंक की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है. वहीं Ambrane पावरलिट बूस्ट पावर बैंक को 3,999 रुपये है. दोनों पावरबैंक को आज से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है.

इन पावर बैंक में प्रत्येक में तीन आउटपुट पोर्ट दिए गए हैं, जिससे आप एक साथ तीन डिवाइस चार्ज कर सकते हैं. कंपनी का कहना है कि ये पावर बैंक लंबे समय तक चलने के लिए बनाए गए हैं, इनके साथ मल्टीलेयर चिपसेट प्रोटेक्शन के साथ एक्सेप्शनल ड्युरेबिलिटी और भरोसा मिलता है.

इसे भी पढ़ें: iQOO Z7s 5G: 64 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आईक्यू ने लॉन्च किया धांसू स्मार्टफोन, जानिए कीमत

Tags

Share this story