YouTube Ads से हैं परेशान? तो कर दें उसे ब्लॉक! जानें कैसे करनी होगी सेटिंग

 
YouTube Ads से हैं परेशान? तो कर दें उसे ब्लॉक! जानें कैसे करनी होगी सेटिंग

YouTube Ads से लोग तब परेशान होते हैं जब कोई इंट्रेस्टिंग वीडियो चल रहा होता है. यूट्यूब हर किसी को पसंद है और आज के समय में सबसे ज्यादा यूज होने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. मगर यूट्यूब के कुछ नियम हैं जिनहें फॉलो करने जरूरी होते हैं. यूट्यूब पर दुनियाभर के वीडियो आप देख सकते हैं लेकिन उसके बीच में आने वाले YouTube Ads से पीछा नहीं छुड़वा सकते हैं. फिर भी टेक्नोलॉजी की दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं है और अगर आपको यूट्यूब एड्स को हटाना है तो कुछ टिप्स हम यहां आपको दे सकते हैं.

कैसे हटाएं YouTube Ads?

YouTube Ads हटाने के दो उपाय होते हैं. एक तो आप यूट्यूब प्रीमियम खरीद लें जिसके बाद आप जितने भी वीडियो देखेंगे वो एड फ्री होंगे. जिसका सबस्क्रिब्शन प्लान 129 रुपये से शुरू होता है. वहीं दूसरा उपाय ये है कि आपको एक छोटी सेटिंग करनी होगी और आपका काम हो जाएगा. अगर आप पैसा नहीं खर्च करना चाहते हैं तो एक सेटिंग करने से यूट्यूब के एड्स रिमूव हो सकते हैं. वेब ब्राउजर पर यूट्यूब एड्स को रिमूव करने के लिे एक एक्सटेंशन जोड़ना होता है. Adblock For YouTube एक्सटेंशन के जरिए आप यूट्यूब के एड्स को ब्लॉक कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
YouTube Ads से हैं परेशान? तो कर दें उसे ब्लॉक! जानें कैसे करनी होगी सेटिंग

ये एक्सटेंशन क्रोम के अलावा Edge और दूसरे ब्राउजर पर भी काम कर जाता है. इस तरह से आप बिना सब्सक्रिब्शन लिए आप यूट्यूब पर एड फ्री का अनुभव ले सकते हैं. इस चीज को प्राप्त करने के लिए आपको थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का सहारा लेना होगा. फोन में भी ब्राउजर पर इस एक्सटेंशन का इस्तेमाल करते समय एड्स को ब्लॉक किया जा सकता है. इसका दूसरा उपाय ये होगा कि गूगल प्ले से Free Adblocker Browser: Adblock & Private Browser डाउनलोड करें. इसके बाद सेटिंग करें और आपको यूट्यूब पर विज्ञापन नजर नहीं आएंगे.

इसे भी पढ़े : iPhone 12 offer: फ्लिपकार्ट पर आधे दाम में खरीदें आईफोन! बस करना होगा ये आसान काम, जानें तरीका

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story