Truke Buds A1: मैट फिनिश केस के साथ आ गया नॉइस कैंसलेशन वाला ईयरबड्स, जानें कीमत

 
Truke Buds A1: मैट फिनिश केस के साथ आ गया नॉइस कैंसलेशन वाला ईयरबड्स, जानें कीमत

Truke Buds A1: अक्सर लोग सस्ते ईयरबड्स की ओर ध्यान देते हैं लेकिन फ़ीचर्स की बात करें तो ट्रूक ईयरबड्स इनसे कई कदम आगे है. इसमें आपको कॉलिंग फीचर भी दिया गया है. आप एक बार ब्लूटुथ से कनेक्ट कर लें, तो यह जल्दी पेयर हो जाता है. नए ईयरबड्स में आपको नॉइस कैंसलेशन का फीचर मिलता है. ईयरबड्स के केस का डिजाइन काफी अच्छा दिया हुआ है. कंपनी ये डिवाइस आपके फोन से 2 सेकेंड में कनेक्ट होने का दावा करती है. कंपनी 30db बैकग्राउंड नॉइस को कैंसिल करने का दावा करती है. ट्रूक बड्स A1 में आपको Bass Boast, Dynamic Audio, Movie Mode मिलते हैं.

टच मोड की सुविधा से आप म्यूजिक को वन टच में बदल सकते हैं. अक्सर लोग बार-बार जेब से फोन निकालना पसन्द नही करते हैं. ऐसे में अगर ईयरबड्स में टच फीचर मिले तो काम और भी आसान हो जाता है. Buds A1 बड्स 48 घंटों के प्लेटाइम के साथ 300mAh के चार्जिंग केस के साथ आता है.

WhatsApp Group Join Now

Truke Buds A1 की क्या है कीमत

नए ईयरबड्स की असल कीमत 3999 रुपए है लेकिन आप ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन से 1499 रुपये में खरीद सकते हैं. कीमत के हिसाब से ये ईयरबड्स अपनी क्वालिटी में बिना कॉम्प्रोमाइज किये काफी सस्ते हैं. ये बाहर से आ रहे शोर को काफी हदतक कम कर देता है.

Buds A1 बड्स 48 घंटों के प्लेटाइम के साथ 300mAh के चार्जिंग केस के साथ आता है. चार्जिंग परखने के लिए एक बार बैटरी डाउन के बाद हमने केवल 10 मिनट के आस-पास बड्स को चार्ज करिये. फिर आप जान सकते हैं कि कितने समय की चार्जिंग भर से बड्स कितने घंटों चल सकता है. ईयरबड्स के केस का डिजाइन काफी अच्छा दिया हुआ है. कंपनी ये डिवाइस आपके फोन से 2 सेकेंड में कनेक्ट होने का दावा करती है.

इसे भी पढ़ें: Solar LED Light: गर्मी में बिजली गुल होने पर ना करें फिक्र! बस लगा लें सोलर लाइट, जानें खूबी

Tags

Share this story