Tunez B60 हेडफोन पर मिल रही है 68 % की बंपर छूट, एक बार चार्ज में 24 घंटे देगा दम, देखें डिटेल
Tunez B60 Headphone: अगर आप म्यूजिक के शौकीन है और चाहते हैं कि कोई ऐसा शानदार Headphone आपको मिल जाए जो सस्ता तो हो ही साथ ही जिसका बैटरी बैकअप भी अच्छा हो. तो आज हम आपको ऐसे ही एक हेडफोन के बारे में बताने वाले हैं जो आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा. तो चलिए करते हैं शुरुआत
अगर आप Tunez B60 Headphone खरीदते हैं. तो ये हेडफोन आपको निराश नहीं करेगा. अभी हाल ही में घरेलू ब्रांड ने भारत में अपने इस किफायती हेडफोन को लॉन्च किया है,कंपनी ने दावा है कि B60 अपने उपयोगकर्ताओं को एक डुअल रिच एक्सपीरियंस प्रदान करता है- जिसमें हाई क्वाविटी साउंड एक्सपीरियंस के लिए HD क्लैरिटी साउंड के साथ एक मैक्स-बास स्पीकर और एक 400mAh की बैटरी है.
2 घंटे में होगा फुल चार्ज
Tunez B60 ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आता है, जो 60% वॉल्यूम पर 20 घंटे तक का म्यूजिक प्लेटाइम देता है. यह 24 घंटे तक का टॉकटाइम देता है और वॉयस कमांड और एक्टिवेशन के लिए सिरी और गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट करता है. हेडफोन में 400mAh की बैटरी, कंपनी का दावा है कि इसे फुल चार्ज होने में मात्र 2 घंटे का समय लगता है. चार्जिंग के लिए इसमें माइक्रो-यूएसबी पोर्ट है. कंपनी का कहना है कि इसमें 400 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा. इतना ही नहीं कॉलिंग के लिए इसमें बिल्ट-इन माइक भी है.
कीमत
हेडफोन की अमेजन पर 68% छूट के साथ 1,197 रुपये में मिल रहा है. ये ब्लैक और ब्लू कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
ये भी पढे़ें : काम की बात: मोबाइल का स्पीकर अगर कम देने लग जाए आवाज, तो इस ट्रिक से करें तुंरत ठीक, जानें