{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Twitter Blue Tick: फ्री में दिए गए ब्लू टिक को हटाने की कार्रवाई इस दिन से होगी शुरू, जानें क्या है डेट

 

Twitter Blue Tick: ट्विटर पर पहले लोग बिना कोई पैसे के अपना अकाउंट वेरिफाइड कर लेते थे लेकिन एलन मस्क ने अब काफी कुछ बदल दिया है. कुछ दिन पहले ही एलन मस्क ने कहा था कि जितने फ्री ब्लू टिक वाले हैं, वे सभी भ्रष्ट हैं. मालिक बनने के बाद एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन पेश किया था जो कि एक शुल्क आधारित सेवा है. ट्विटर ब्लू की सेवा लेने वाले यूजर्स को लंबे पोस्ट करने की सुविधा मिलती है. अब एलन मस्क फ्री वाले ब्लू टिक को हटाने जा रहे हैं. ट्विटर ब्लू की सेवा लेने वाले यूजर्स को लंबे पोस्ट करने की सुविधा मिलती है.

एलन मस्क ने हाल ही फ्री वाले अकाउंट से एसएमएस आधारित टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) फीचर को भी हटा दिया है. अब आप अपने ट्विटर अकाउंट के लिए ब्लू टिक चाहते हैं और बेहतर सिक्योरिटी के लिए 2FA चाहते हैं तो आपको हर महीने कम-से-कम 650 रुपये चुकाने होंगे.

Twitter Blue Tick में क्या हुआ बदलाव

पहले से ब्लू टिक वाले अकाउंट के साथ लिगेसी वेरिफाइड का टैग है जिसे एलन मस्क अगले सप्ताह से खत्म करने जा रहे हैं यानी जितने भी लिगेसी वेरिफाइड अकाउंट होंगे उनके ब्लू टिक को हटा दिया जाएगा, हालांकि यदि ये फ्री ब्लू टिक वाले पैसे देकर ट्विटर ब्लू की सेवा लेते हैं तो उनका ब्लू टिक बना रहेगा, लेकिन लिगेली वेरिफाइड का टैग हट जाएगा. इसकी शुरुआत 1 अप्रैल 2023 से होने जा रही है. लिगेसी वेरिफिकेशन के तहत पत्रकारों, मीडिया हाउस, सेलेब्रिटीज आदि को फ्री में ब्लू टिक दिया गया है.

भारत में ट्विटर ब्लू के मोबाइल प्लान की कीमत 900 रुपये है और वेब वर्जन के लिए 650 रुपये का शुल्क लगाया गया है. ट्विटर का लिगेसी ब्लू चेक कंपनी का सबसे पुराना और पहला वेरिफिकेश मॉडल है. इसके तहत सरकार, कंपनियां, ब्रांड्स और ऑर्गनाइजेशन्स, न्यूज ऑर्गनाइजेशन्स और पत्रकार , एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और गेमिंग, ऐक्टिविस्ट्स, ऑर्गनाइजर्स और दूसरे इन्फ्लूएसिंग इंडिविजुल्स के अकाउंट वेरिफाई किए जाते थे, लेकिन एलन मस्क अब इसे बंद कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Online Fraud: ऑनलाइन iPhone ऑर्डर करने पर महिला के साथ हुई ठगी, आईफोन के डिब्बे में निकला साबुन, जानें क्या है मामला