Twitter Blue Tick: अब ब्लू टिक वाले करेंगे मोटी कमाई, जानें क्या है Elon Musk का नया प्लान
Twitter Blue Tick: आजकल सोशल मीडिया के जरिये यूजर्स पैसा कमाना चाहते हैं. एलन मस्क भी अपने ट्विटर यूजर्स के लिए कुछ ऐसा ही आईडिया लाने की सोच रहे हैं. दरअसल एलन मस्क ने ऐलान किया है कि कुछ कंटेंट क्रिएटर्स के साथ ऐड रेवेन्यू साझा करेंगे. मतलब ट्विटर की तरफ से ब्लू टिक यूजर्स के पोस्ट के साथ विज्ञापन को ऐड किया जाएगा.
यह सर्विस केवल ब्लू टिक यूजर्स के लिए होगी. इसके बाद उस विज्ञापने से जितनी कमाई होगी, उसका कुछ हिस्सा ट्विटर यूजर्स के साथ साझा किया जाएगा. इस ऐलान के बाद ट्विटर यूजर्स में ख़ुशी की लहर है. ब्लू टिक वाले यूजर्स इसके पात्र होंगे. आइये जानते हैं एलन मस्क का पूरा प्लान क्या है.
Twitter Blue Tick से कैसे होगी कमाई
यह बिल्कुल यूट्यूब की तरह होगा. यूट्यूब भी कंटेट किएटर्स के साथ कमाई को शेयर करता है. हालांकि यूट्यूब को मॉनिटाइज करने के लिए कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होता है. साथ ही व्यूज और यूजर्स की संख्या पर भी कमाई तय होती है. एलन मस्क की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है कि आखिर कब तक इस सर्विस को रोलआउड किया जाएगा.
एलन मस्क की तरफ से हाल ही में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन रोलआउट किया गया है, जो कि 11 डॉलर में आता है. हालांकि भारत जैसे देशों में फिलहाल Twitter ब्लू सब्सक्रिप्शन को लागू नहीं किया गया है. आने वाले दिनों में यूजर्स को ट्विटर पर कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे. यूजर्स को कमाने का अगर मौका मिलेगा तो ज्यादा से ज्यादा यूजर्स इस तरफ अपना रुख करेंगे.
इसे भी पढ़ें: Robot Vaccum: सुबह-शाम पोछा लगाने की टेंशन से मिलेगी मुक्ति! आ गया रोबोट वैक्यूम, जानें कीमत