Twitter Deal: मस्क का होगा ट्विटर! पुराने ऑफर पर खरीदने की कही बात, पढ़ें पूरी खबर

 
Twitter Deal: मस्क का होगा ट्विटर! पुराने ऑफर पर खरीदने की कही बात, पढ़ें पूरी खबर

Twitter Deal: काफी विवाद और खींचतान के बाद एक बार फिर टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर (Twitter) डील को लेकर एक बार फिर अचानक सक्रिय हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक मस्क ने 54.20 डॉलर प्रति शेयर की मूल कीमत पर ट्विटर को खरीदने का प्रस्ताव रखा है. ट्विटर के इन्वेस्टर रिलेशन डिपार्टमेंट ने इसकी पुष्टि कर दी है.

जानें क्या थी डील

अगर आपको इस डील के बारे में कम जानकारी है तो ज्यादा जानकारी के लिए आपको थोड़ा पीछे अप्रैल 2022 में चलना होगा. क्योंकि इस समय ही एलन मस्‍क ने ट्विटर के साथ 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से लगभग 44 बिलियन डॉलर में डील की थी.

Twitter Deal: मस्क का होगा ट्विटर! पुराने ऑफर पर खरीदने की कही बात, पढ़ें पूरी खबर

लेकिन फिर अचानक एलन मस्‍क और ट्विटर के बीच विवाद शुरू हो गया था और ट्विटर के साथ डील करने के बाद एलन मस्क ने ट्विटर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कहा था कि डील करते वक्त ट्विटर ने उन्हें व्यापार के संबंध में सही जानकारी नहीं दी थी. और फिर मस्क ने जुलाई में इस डील को रद्द कर दिया था .

WhatsApp Group Join Now
Twitter Deal: मस्क का होगा ट्विटर! पुराने ऑफर पर खरीदने की कही बात, पढ़ें पूरी खबर
credit : unsplash

ट्विटर ने पहुंचा कोर्ट

डील रद्द होने के बाद ट्विटर मस्क के खिलाफ कोर्ट पहुंच गया.और केस दायर कर इस डील को पूरा करने की बात कही थी.इस मामले की सुनवाई अक्टूबर में ही निर्धारित की गई थी लेकिन तारीख से पहले ही मस्क ने ट्विटर को खरीदने के सौदे पर अपनी दिलचस्पी दिखानी शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें : Poco का ये 5G फोन जल्द होने वाला है लॉन्च, कम कीमत में शानदार फीचर्स से होगा लैस, जानें

Tags

Share this story