Twitter लेकर आ रहा है कमाल का फीचर, जानिए कब मिलेगा यूजर्स को ये फीचर
प्रसिद्ध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाने वाला है ये फीचर TikTok जैसा होगा और ये फीचर 'कोट ट्वीट विद रिएक्शन' के नाम से आएगा, ये फीचर यूजर्स को रिट्वीट मैन्यू में देखने को मिलेगा. इस फीचर की मदद से यूजर्स फोटो और वीडियो के जरिए ट्वीट पर रिएक्शन दे पाएंगे. इस फीचर पर क्लिक करके यूजर किसी ऐसे ट्वीट पर रिएक्ट कर पाएगा, जिसमें वीडियो या इमेज का मूल ट्वीट इंबेड हो. फिलहाल इस फीचर का iOS पर टेस्ट किया जा रहा है.
ऐसे यूज कर पाएंगे नया फीचर
Twitter ने नए फीचर के बारे में 7 जनवरी को घोषणा की थी. इस नए फीचर के आ जाने से यूजर 'कोट ट्वीट विद रिएक्शन' वाले ट्वीट पर रिएक्शन वीडियो का उपयोग कर पाएंगे. इस फीचर पर क्लिक करते ही यूजर्स को एक नए पेज पर रिडायरेक्ट किया जाएगा, जहां यूजर अपनी डिवाइस गैलरी से फोटो वीडियो ऐड कर सकते हैं.
Twitter ने हाल ही में फ्लीट्स फीचर को बंद किया था. दरअसल ये फ्लीट्स फीचर Instagram Stories जैसा ही था इसमे यूजर्स अपने फोटो या वीडियो के साथ ट्वीट कर सकते थे, जो 24 घंटे बाद ऑटोमैटिक गायब हो जाता था. लेकिन इस फीचर को यूजर्स ने ज्यादा पसंद नहीं किया, तो कंपनी ने इसको बंद कर दिया.
कंपनी अब यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स ला रही है ताकि TikTok, Instagram और Facebook जैसे प्लेटफॉर्म को टक्कर दी जा सके. हाल ही में Twitter ने कुछ यूजर्स के लिए एक नया एक्सप्लोर टैब फीचर रोल आउट किया है. इस नए फीचर की मदद से यूजर्स वीडियो और इमेज शेयर कर पाएंगे.
यह भी पढें: आपको भी WhatsApp पर मिला है ऐसा मैसेज तो हो जाइए सावधान, वरना खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट