Twitter New Feature: इस नए फीचर से ट्विटर यूजर्स को मजा आ जाएगा. इन दिनों ट्विटर पर नए-नए बदलाव हो रहे हैं. ब्लू, यलो और ग्रे वेरिफिकेशन टिक मार्क, स्कॉयर प्रोफाइल फोटो के बाद कंपनी ने अब एक नया फीचर जोड़ा है. इस फीचर से यूजर्स को ये पता चलेगा कि उनके ट्वीट को कितने लोगों ने देखा है.
एलन मस्क ने एक नया फीचर लांच किया है. इसमें आप स्क्रीन पर देख सकेंगे कि आपकी पोस्ट को कितने लोगों ने देखा है. इस फीचर की मदद से पता चलेगा कि ट्वीट पर कितने लोग एक्टिव हैं. प्लेटफॉर्म पर 90 फीसदी लोग ट्वीट्स को देखते तो हैं, लेकिन उन पर लाइक या कॉमेंट नहीं करते हैं.
Twitter New Feature में कौन सा हुआ बदलाव
पहले व्यू काउंट जानने के लिए यूजर्स को इनसाइट चेक करना होता था. अब ऐसा नहीं होगा. यूजर्स को होम स्क्रीन पर ही किसी ट्वीट का व्यू काउंट दिखेगा. एलन मस्क ने बताया कि ट्विटर व्यू काउंट फीचर रोलआउट कर रहा है, जिससे आपको पता चलेगा कि कोई ट्वीट कितने बार देखा गया है.

व्यू काउंट पर यूजर्स को दिखेगा कि किसी ट्वीट को इस प्लेटफॉर्म पर कितने लोगों ने देखा है. ट्विटर व्यू काउंटर पब्लिक रहेगा. यानी ट्विटर पर मौजूद हर शख्स देख सकेगा कि इस प्लेटफॉर्म पर कितने लोगों ने किसी ट्वीट को देखा है. ये फीचर सभी कंटेंट के लिए नहीं है. कम्युनिटी ग्रुप्स और ट्विटर सर्किल में व्यू काउंट नजर नहीं आएगा.
इसे भी पढ़ें: Year Ender 2022: धमाकेदार ऑफर, नए साल से पहले इन स्मार्टवॉच पर मिल रहा डिस्काउंट, देखें लिस्ट
Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट