Twitter Official Label: ट्विटर ने उतारा नया फीचर, खास अकाउंट को मिलेगी स्पेशल पहचान, जानें डिटेल्स
Twitter Official Label: सोशल मीडिया साइट ट्विटर ने एक खास फीचर लांच किया है. ये फीचर कुछ खास अकाउंट को वेरी स्पेशल बनाने के उद्देश्य से लाया गया है. अब 'ब्लू टिक' के अलावा खास अकाउंट पर 'ऑफिशियल' लिखकर आएगा. इस फीचर से स्पेशल अकाउंट की विश्वसनीयता बढ़ जाएगी और साथ ही एक अलग पहचान भी मिलेगी.
Twitter Official Label कैसे मिलता है?
यह लेबल हर किसी के लिए नहीं है और इसको सिर्फ कुछ खास अकाउंट्स के लिए जारी किया जाएगा. इस लेबल को वेरीफिकेशन वाले 'ब्लू टिक' की तरह खरीदा भी नहीं जा सकता है. लेबल लेने के लिए सरकारी अकाउंट्स, कमर्शियल कंपनी, बिजनेस पार्टनर्स, मीडिया आउटलेट्स, पब्लिशर्स और कुछ बड़ी हस्तियों के अकाउंट्स को दिया जाएगा.
यह फीचर सबके लिए नहीं है, इसे सिर्फ कुछ खास अकाउंट्स के लिए रोलआउट किया गया है. यह पहचान 'ब्लू टिक' यानी वेरीफिकेशन से भी एक कदम आगे की पहचान होगी. उदाहरण के लिए पीएम ऑफिस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ट्विटर हैंडल पर भी 'ऑफिशियल' लेबल लगा हुआ है. बुधवार को कई सारे सरकारी हैंडल और मीडिया के हैंडल्स पर ऑफिशियल लेबल दिखना शुरू हो गया है.
हाई प्रोफाइल अकाउंट को मिलेगी खास पहचान
इस फीचर से ट्विटर के 'हाई प्रोफाइल' अकाउंट्स को एक खास पहचान मिलेगी. यह पहचान 'ब्लू टिक' यूजर्स से भी ऊपर की होगी. इस नए फीचर के तहत यूजर्स को उनके प्रोफाइल में एक ग्रे पट्टी पर 'ऑफिशियल' (Official) लिखा हुआ लेबल मिल जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A54: धुआंधार तरीके से एंट्री करेगा ये 5G स्मार्टफोन, जानें खूबियां
Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट