Twitter पर भी अब यूज़र्स चला सकेंगे यूट्यूब वीडियो, एड हुआ नया फीचर

 
Twitter पर भी अब यूज़र्स चला सकेंगे यूट्यूब वीडियो, एड हुआ नया फीचर

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter अपने यूजर्स के लिए जल्द ही एक शानदार फीचर लेकर आने वाली है. इस फीचर के जरिए अब ट्विटर यूजर्स अपनी टाइमलाइन पर ही यूट्यूब (Youtube) वीडियो देख सकेंगे और उन्हें यूट्यूब ऐप पर बार-बार नहीं जाना पड़ेगा. साथ ही कंपनी का यह भी मानना है कि इस नए फीचर से यूजर्स को वीडियो देखने में आसानी होगी और लोगों के लिए यह काफी सुविधाजनक हो जाएगा.

Twitter के नए फीचर की टेस्टिंग फिलहाल अमेरिका, जापान, कनाडा और साऊदी अरब में की जा रही है. हालांकि अभी इस फीचर का इस्तेमाल IOS यूजर्स ही कर सकेंगे. उम्मीद है कि फीचर को जल्द एंड्राइड यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा है कि हम नए फीचर की टेस्टिंग 4 सप्ताह तक करेंगे और नतीजों के आधार पर फीचर की लॉन्चिंग से संबंधित फैसला किया जाएगा. गौरतलब है कि ट्विटर ने बीते साल Fleets फीचर लॉन्च किया था. इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने फॉलोअर्स के साथ नए तरीके से संपर्क में रह सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

बतादें, इस फीचर को पहले से ही ब्राजील और इटली के यूजर्स के लिए लॉन्च किया जा चुका है. वहीं कम्युनिकेशन के इस नए अंदाज को इस्तेमाल करने वाला भारत तीसरा देश बन गया है.

ये भी पढ़ें: Apple के इन पुराने मॉडल्स पर अब नहीं चलेगा Whatsapp, जानें

Tags

Share this story