ट्विटर का देसी विकल्प आया अब 'KOO' एप, भारतीयों में दिख रहा ज़बरदस्त क्रेज़

 
ट्विटर का देसी विकल्प आया अब 'KOO' एप, भारतीयों में दिख रहा ज़बरदस्त क्रेज़

पीएम मोदी ने पिछले साल आत्मनिर्भर भारत का नारा दिया, जिसके बाद कई भारतीय डेवलपर्स ने कई मेड इन इंडिया ऐप लॉन्च किए हैं. इसी तरह का एक भारतीय ऐप है ‘Koo’ जो Twitter का भारतीय विकल्प है. कई भारतीय मंत्रियों और सेलिब्रिटीज ने इस भारतीय ऐप को डाउनलोड करके साइन अप कर लिया है. केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद और रेल मंत्री पीयूष गोयल जैसे अहम लोग भी Koo क्लब में आ चुके हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि Koo के बारे में हर ज़रूरी जानकारी...

क्या है Koo?

Koo, Twitter का भारतीय विकल्प है. इस भारतीय माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट का विकास मार्च 2020 में अप्रम्या राधाकृष्णा और मयंक बिदावत्क ने किया. ये काफी हद तक Twitter की तरह ही एक माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है जो अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय देने के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now
ट्विटर का देसी विकल्प आया अब 'KOO' एप, भारतीयों में दिख रहा ज़बरदस्त क्रेज़
image credits :Koo/googleplay

इसने 2020 में भारत सरकार द्वारा आयोजित आत्मनिर्भर एप इनोवेशन चैलेंज को भी जीता था.  ये ऐप हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, बंगाली, तमिल, मलयालम, गुजराती, मराठी, पंजाबी, उड़िया और असमी भाषा को सपोर्ट करता है. यूज़र कू ऐप के जरिए फोटो, ऑडियो, वीडियो और लिखित कंटेंट शेयर कर सकते हैं.

कैसे डाउनलोड करें Koo?

अगर आप भी इस मेड इन इंडिया ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो कू ऐप को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इसे आप आईफोन और एंड्रायड डिवाइस दोनों पर डाउनलोड कर सकते है. एंड्रॉयड यूज़र ऐप को गूगल प्ले स्टोर और iOS यूज़र इसे ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

गूगल प्ले स्टोर पर इसकी एवरेज रेटिंग 4.7 स्टार की है. वहीं iOS ऐप पर इसकी रेटिंग 4.1 की है. एंड्राइड पर इस ऐप को अभी तक 49,400 से ज्यादा रिव्यू मिल चुके हैं. अब तक इसे दस लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है.

Tags

Share this story