Ubon Power Bank: आ गया ट्रांसपेरेंट पॉवर बैंक, ओवरहीटिंग की समस्या से मिलेगी आजादी! जानें कीमत

  
Ubon Power Bank: आ गया ट्रांसपेरेंट पॉवर बैंक, ओवरहीटिंग की समस्या से मिलेगी आजादी! जानें कीमत

Ubon Power Bank: ट्रैवलिंग करते समय अक्सर स्मार्टफोन डिस्चार्ज हो जाता है ऐसे में सिर्फ पॉवर बैंक की याद आती है. मार्केट में महंगे और ओवरहीट करने वाले बहुत स पॉवर बैंक मौजूद हैं जिसे हर कोई पसंद नही करता है. ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए Ubon ने ट्रांसपेरेंट पावर बैंक पेश किया है जो 10,000mAh पावर के साथ आता है. इस पावर बैंक की खासियत ये है कि इसमें आर-पार दिखता है. ये कंपनी की मार्शल सीरीज 2.0 पीबी SX-201 है. इसका डिजाइन बेहद खूबसूरत बनाया गया है. कुछ ही मिनटों में ये आपके फोन को फुल चार्ज कर देगा.

इसके आउटपुट में 22.5W पावर मिलता है जो क्विक चार्ज के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इसमें इनबिल्ट चार्जिंग केबल है जो 2 चार्जिंग केबल के साथ आता है. अगर आपके पास आईफोन है तो भी ये चार्ज करने में सक्षम है अगर एंड्रॉइड फोन है तो भी तुरन्त ये पावर बैंक फोन को चार्ज कर देगा.

Ubon Power Bank की क्या है कीमत

ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन पर आप इसे तुरंत खरीद सकते हैं. इसकी कीमत मात्र 3699 रुपए है. ये पावर बैंक टेबलेट और स्मार्टफोन दोनों को चार्ज करने में सक्षम है. ट्रैवलिंग के दौरान आप बिंदास अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं. इसमें डिजिटल स्क्रीन भी दी गई है जो पावर बैंक की बैटरी प्रतिशत के बारे में बताता है. अन्य पावर बैंक की अपेक्षा में ये पावर बैंक आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा.

सबसे खास बात ये है कि ये पावर बैंक ओवरहीटिंग नही करता है. बाजार में कुछ सस्ते पॉवर बैंक मौजूद हैं जो तुरन्त गर्म हो जाते हैं. Ubon पावर बैंक में ओवरहीटिंग जैसी कोई दिक्कत नहीं है. इसकी स्मार्ट टेक्मोलॉजी ओवरचार्जिंग भी कंट्रोल करती है. अगर आप पावर बैंक को चार्जिंग में लगाकर भूल गए हैं तो ये आटोमेटिक पावर कट हो जाएगा इससे ओवरचार्जिंग की दिक्कत नहीं आएगी.

इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy F54: दमदार 6000mAh बैटरी के साथ इस दिन लॉन्च होगा सैमसंग का नया फोन, जानें खूबी

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी