Ubon Powerbank: अक्सर ट्रैवेल करते समय स्मार्टफोन की बैटरी डाउन हो जाती है ऐसे में फोन चार्ज करने के लिए कोई उपाय समझ नही आता है. अब बाजार में एक ऐसा पॉवर बैंक आ गया है जो तीन तरह की प्रोटेक्शन से लैस है और बेहद किफायती दाम में उपलब्ध है. इसे Ubon कंपनी ने बनाया है. ये 10000mAh का पॉवर बैंक है. इस पॉवर बैंक में 2-इन-1 टाइप-सी पोर्ट के साथ यूएसबी पोर्ट शामिल किया गया है. इसके साथ ये ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ आता है जिसकी वजह से ये देखने में काफी यूनीक नजर आता है. इस बैटरी की वजह से ग्राहक आसानी से एक साथ दो डिवाइसेज को चार्ज कर सकते हैं.
इस पावर बैंक में पावरफुल लिथियम पॉलीमर बैटरी लगाईं गई है जो फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट के साथ आती है और लंबी बैटरी लाइफ भी देती है. इस पावर बैंक में ग्राहकों को ट्विन इनपुट चार्जिंग कनेक्टर (टाइप सी/वी8) और 2.0ए आउटपुट चार्जिंग पोर्ट दिया जाता है.
Ubon Powerbank की क्या है कीमत
असल में ये एक ट्रांसपेरेंट पावर बैंक है जिसका नाम पीबी-एक्स35 है. इस पावर बैंक को भारत में 2619 रुपये में लॉन्च किया गया है. यह पावर बैंक 22.5 वॉट का है. इस पावर बैंक से ग्राहक टैबलेट, कैमरा, हेडफोन, एंड्रॉइड और टाइप सी-इनेबल्ड डिवाइस चार्ज कर सकते हैं.

इसमें फास्ट चार्जिंग ऑप्शन भी दिया जा रहा है जिसकी बदौलत स्मार्टफोन तेजी से चार्ज होता है. इस पावर बैंक में कंपनी ने ओवरहीटिंग प्रोटेक्शन, शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन और ओवरचार्ज प्रोटेक्शन भी ऑफर किया है जो शायद इस रेंज के किसी अन्य पावर बैंक में ऑफर नहीं किया जाता है. इस पावर बैंक में 2-इन-1 टाइप-सी पोर्ट के साथ यूएसबी पोर्ट है.
इसे भी पढ़ें: Boat Rockerz Trinity: क्रिस्टल-क्लीयक साउंड के साथ आ गया बेहतरीन नेकबैंड, जानें कीमत