comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकUMANG APP ने जोड़ी सिटीजन सेंट्रिक सेवाओं की नई श्रृंखला, उठा पाएंगे इन सभी सुविधाओं का लाभ

UMANG APP ने जोड़ी सिटीजन सेंट्रिक सेवाओं की नई श्रृंखला, उठा पाएंगे इन सभी सुविधाओं का लाभ

Published Date:

Aadhar Card Update: अमूमन कई सरकारी और निजी कामों में आधार कार्ड की जरूरत होती है।इसीलिए सरकार द्वारा UMANG APP  को लांच किया गया है जिससे लोगो को आधार कार्ड संबंधित सेवाओं का लाभ उठाने में कोई दिक्कत नही हो।

बता दें कि उमंग ऐप आधार (Aadhaar Card) से संबंधित कई सेवाएं प्रदान करती है। अब उमंग ऐप यूजर्स आधार से जुड़ी और सेवाओं का लाभ आसानी से उठा सकेंगे।उमंग ऐप के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर हाल ही में किए गए एक ट्वीट के अनुसार, ‘उमंग ऐप पर My Aadhaar ने सिटीजन सेंट्रिक सेवाओं की एक नई श्रृंखला जोड़ी है।

Umang App ने जोड़ी ये 4 सुविधाएं

  • आधार वेरिफिकेशन (Aadhaar Verification): नागरिक इस सेवा का उपयोग आधार की स्थिति चेक करने के लिए कर सकते हैं।
  • उमंग ऐप के जरिए आप एनरोलमेंट या अपडेट अनुरोध की स्थिति भी चेक कर सकते हैं।
  • आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल भी वेरिफाई किया जा सकता है।
  • EID/आधार नंबर प्राप्त करें: आप आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी (EID) का पता लगाने के लिए भी इस सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

उमंग ऐप से उठाएं आधार की इन सेवाओं का लाभ –

  • आधार डाउनलोड
  • जनरेट वर्चुअल आईडी
  • प्रमाणीकरण इतिहास
  • ऑफलाइन ई-केवाईसी
  • पेमेंट इतिहास बायोमेट्रिक्स को लॉक और अनलॉक करना

ये भी पढ़ें: Aadhar Card Update- अगर हो गई है आधार कार्ड में गलती तो घर बैठे करें ठीक,जानें सही तरीका

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Akshara Singh की कातिल जवानी पर Pawan Singh का आया दिल, दोनों ने किया गजब का रोमांटिक डांस

पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों...

Business Idea: शुरू करें हाई डिमांड वाला ये बिजनेस, होगी बंपर कमाई

Business Idea: अगर नौकरी करते-करते थक गए हैं और...