Umbrella Banana Shape: बारिश से बचाने के लिए आ गया केले की तरह दिखने वाला पोर्टेबल छाता, जानें कीमत
Umbrella Banana Shape: बाजार में बड़े साइज के छाते मिलते हैं जो रख-रखाव में दिक्कत पैदा करते हैं. अक्सर कहीं ट्रैवेल करने में बड़े छाते एडजस्ट नहीं हो पाते हैं ऐसे में पोर्टेबल छाते काफी काम आते हैं. इसी को देखते हुए बाजार में केले के आकार का छाता आ गया है. इसे हाथ में पकड़ते ही ये छाते का रूप ले लेता है. देखने में ये काफी छोटा है लेकिन बारिश के मौसम में ये आपको प्रोटेक्ट करता है. इसे आप जेब में रखकर कहीं भी जा सकते हैं. ये पोर्टेबल छाते इजी टू हैंडल होते हैं. सावन का मौसम आते ही रोजाना बारिश मिल जाती है. ऐसे में साथ छाता होना बेहद जरुरी है.
ट्रेवल करने पर बारिश में सबसे ज्यादा परेशानी होती है. इसलिए लोग सीजन के आते ही रेनकोट और छतरी खरीदने में लग जाते हैं, क्योंकि काम के लिए बाहर जाना तो जरुरी है. इन छतरियों को आसानी से जेब में या बैग में रखा जा सकता है. यह एक फोल्डेबल छतरी है जो केले के साइज में बंद हो जाती है. बंद होने पर 10 इंच होती है तो वहीं खुलने पर 35 इंच हो जाती है.
Umbrella Banana Shape की क्या है कीमत
ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन पर बनाना पोर्टेबल छाते की कीमत 1,299 रूपए है जिसमें 62% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 499 रूपए है. इसके डिजाइन को काफी यूनिक बनाया गया है जिसे आप अपनी जेब में भी आराम से रख सकते हैं.
सावन के मौसम में बारिश कभी भी होने लगती है. इस छाते की मदद से आप बारिश में भीगने से बच जाएंगे जिससे आपको खांसी-जुकाम जैसी दिक्क्त का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं और यह मार्केट में आसानी से उपलब्ध होगी. इसकी कीमत काफी कम होने के कारण, यह आपके सभी कामों को आसान बना देगी.
इसे भी पढ़ें: Realme Narzo 60 5G: एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ जल्द आएगा रियलमी का नया फोन, जानें फ़ीचर्स