Under 15K Smartwatch: बाजार में आपको ऐसी तमाम स्मार्टवॉच मिल जाएंगी जो सस्ती होती हैं लेकिन उनकी एक्यूरेसी काफी कमजोर होती है. हेल्थ के साथ कभी कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करना चाहता है ऐसे में आप अगर बेस्ट स्मार्टवॉच खरीदेंगे तो ये समस्या नहीं आएगी. मार्केट में एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ जबरदस्त फीचर्स की स्मार्टवॉच उपलब्ध हैं. हेल्थ या फिटनेस के लिए भी कई वॉच लोगों के बीच पॉपुलर हैं. इसके अलावा कॉलिंग फीचर्स सपोर्ट में भी मार्केट में वॉच उपलब्ध हैं. आज आपके लिए 15 हजार के अंदर बेस्ट स्मार्टवॉच की लिस्ट लेकर आए हैं जिसमें आपको सेलेक्ट करने में दिक्कत नहीं होगी.
ऑनर वॉच जीएस 3 लाइटओएस पर चलती है, जो एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसका इस्तेमाल पिछले ऑनर और हुआवेई स्मार्टवॉच पर किया जाता है. इसकी कीमत 11,999 रुपये है.
Under 15K Smartwatch की क्या है रेंज
Apple Watch Series 3: ऐपल वॉच सीरीज 3 एक स्टाइलिश एक्सेसरी है, जो आपको फिट रहने में मदद करती है. वॉच में एक बेहतर हार्ट रेट ऐप शामिल है. साथ ही अपनी कलाई पर अपने पसंदीदा गाने पहनें और सुनें. इसकी कीमत 12,994 रुपये है.
Amazfit T-Rex 2: अमेजफिट टी-रेक्स वॉच में 1.39 इंच 1:1 डिस्प्ले है, जो 454 x 454 पिक्सल 462 पीपीआई और 60 हर्ट्ज कनेक्शन ब्राइटनेस सेंसर है. इस वॉच की कीमत 14,999 रुपये है. इसमें स्पीड सेंसर, हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन नेटवर्किंग ब्लूटूथ 5.0 एलई और जीपीएस है. इसमें 500mAh लिथियम-पॉलिमर बैटरी है.
इसे भी पढ़ें: RUTUZ Motion Bulb: सस्ता और टिकाऊ बल्ब चाहिए तो खरीदें मोशन बल्ब, जानें कीमत