comscore
Sunday, March 26, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकUnder 30K Smartphone: 5G सपोर्ट के साथ कौन सा फोन रहेगा बेस्ट? जानिए डिटेल्स

Under 30K Smartphone: 5G सपोर्ट के साथ कौन सा फोन रहेगा बेस्ट? जानिए डिटेल्स

Published Date:

Under 30K Smartphone: एक बढ़िया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप 30 हजार रूपए तक के बजट में एक शानदार स्मार्टफोन ले सकते हैं. ऐसे में इन दोनों के बीच iQoo neo 7 5g vs Oneplus nord 2T मुकाबला देखने मिल रहा है. आईकू ने अपने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन iQoo neo 7 5g को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन को मीडियाटेक Dimensity 8200 प्रोसेसर है. दोनों फोन में काफी समानताएं भी हैं. 5G सपोर्ट मिलने से आपके स्मार्टफोन के चलने की स्पीड दोगुनी हो जाएगी. वनप्लस नॉर्ड 2T 5G में एंड्रॉयड 12 आधारित OxygenOS 12.1 है. इसके अलावा 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है.

iQOO Neo 7 5G के साथ एंड्रॉयड 13 आधारित Funtouch OS 13 मिलता है. फोन में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलता है. दोनों ही स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं.

Under 30K Smartphone में कौन सा हैं बेस्ट

Price: iQoo Neo 7 5G की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है. इस कीमत में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा. वहीं फोन के 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज वेरियंट की कीमत 33,999 रुपये है. OnePlus Nord 2T 5G के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 28,999 रुपये है. 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 33,999 रुपये है.

iQOO Neo 7
iQOO Neo 7

Features: वनप्लस नॉर्ड 2T 5G में एंड्रॉयड 12 आधारित OxygenOS 12.1 है. इसके अलावा 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है और इसके साथ HDR10+ का सपोर्ट है. इसमें मीडियाटेक हीलियो Dimensity 1300 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक LPDDR4X रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है.

iQOO Neo 7 5G के साथ एंड्रॉयड 13 आधारित Funtouch OS 13 मिलता है. फोन में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलता है. फोन में 4nm का मीडियाटेक Dimensity 8200 5G प्रोसेसर और गेमिंग के लिए ग्रेफाइट 3D कूलिंग सिस्टम दिया गया है. फोन में 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 8 जीबी तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट है.

दोनों के कैमरे में है थोड़ा अंतर

Camera: वनप्लस नॉर्ड 2T 5G में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हैं, जिनमें प्राइमरी लेंस 50MP का Sony IMX766 सेंसर है. दूसरा लेंस 8MP का Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड सेंसर है. तीसरा लेंस 2MP का मोनोक्रोम है. सेल्फी के लिए 32MP का Sony IMX615 सेंसर है. iQoo Neo 7 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें प्राइमरी लेंस 64MP है. फोन में सेकेंडरी कैमरा 2MP का मैक्रो लेंस और तीसरा कैमरा MP का डेफ्थ सेंसर मिलता है. फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Battery: OnePlus Nord 2T 5G में 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. वहीं फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. iQoo नियो 7 5G में 120W की फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी पैक की गई है. फोन की चार्जिंग काफी फास्ट है.

इसे भी पढ़ें: Vivo Y100 Offer: लूट लो! Amazon पर पूरे 17% डिस्काउंट में मिल रहा वीवो का ये लेटेस्ट फोन, जानिए खूबी

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Gold Price Update: चांदी हुई महंगी तो सोने के रेट में आई इतनी कमी, चेक करें आज का ताजा भाव

Gold Price Update:  अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की...

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर होगा सूर्यदेव का तेज और किस राशि का होगा कॉन्फिडेंस लो…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल...