Upcoming Airtel 5G: इस साल के अंत तक एयरटेल कस्टमर्स को मिलेगी खुशखबरी, जानें कैसे ले सकते हैं ये सर्विस

 
Upcoming Airtel 5G: इस साल के अंत तक एयरटेल कस्टमर्स को मिलेगी खुशखबरी, जानें कैसे ले सकते हैं ये सर्विस

Upcoming Airtel 5G: टेलीकॉम कम्पनी एयरटेल जल्द ही अपना 5G नेटवर्क लांच करने वाली है। अगर आप इस सर्विस का काफी समय से इन्जार कर रहे हैं तो अब बस कुछ ही महीनों बाद आपको ये सर्विस मिलने लगेगी। दरअसल, 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी के बाद से ही 5G सर्विस का कस्टमर्स इंतजार कर रहे हैं।

Upcoming Airtel 5G की सर्विस कब तक मिल पाएगी

भारतीय एयरटेल दिसंबर 2022 तक देश के महानगरों में 5जी सर्विस लॉन्च कर देगी। वहीं, उन्होंने 5G आने के बाद नए 5G सिम लेने की जरुरत और अपने शहर में 5जी सर्विस का स्टेटस चेक करने का तरीका भी बताया है। देश के बड़े शहर दिल्ली, मुंबई, कोलकता, चेन्नई आदि बड़े शहरों में 5जी सर्विस दिसंबर 2022 तक लॉन्च कर दी जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Upcoming Airtel 5G: इस साल के अंत तक एयरटेल कस्टमर्स को मिलेगी खुशखबरी, जानें कैसे ले सकते हैं ये सर्विस
Image Credit- Airtel

साल 2023 के अंत तक देश के हर शहरी हिस्से में 5जी सर्विस लॉन्च हो जाएगा। आपका एयरटेल सिम पहले से ही 5G सक्षम है। इसलिए आपको 5जी स्मार्टफोन पर बिना किसी रुकावट Airtel का पुराना सिम काम करेगा। 5जी सर्विसेज को एक्टिवेट करने के लिए फोन ली नेटवर्क सेंटिंग में जाकर 4जी या LTE के अलावा 5जी को चुनें और 5जी सर्विस का आनंद उठा पाएंगे। एक साल से ज्यादा पुराने ज्यादातर स्मार्टफोन में 5G चिपसेट नहीं होता है। लेकिन, नए स्मार्टफोन जो अब भारत में हैं, ज्यादातर 5G सक्षम हैं इसलिए, यदि आप एक नया स्मार्टफोन खरीद रहे हैं, तो जांचें कि क्या यह 5G सक्षम है। Airtel 4G की तुलना में 20 से 30 गुना तक Airtel 5G की स्पीड मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: Family Postpaid Plan: अब रोज रिचार्ज कराने की झंझट ख़त्म, Netflix भी चलेगा एक दम फ्री, जानें क्या है पोस्टपेड प्लान

Tags

Share this story