Upcoming Moto E13: मोटोरोला ने भले ही लॉन्चिंग से पहले कोई जानकारी नहीं दी हो लेकिन इसके बावजूद इस शानदार फोन की स्पेसिफिकेशन लीक हो गई हैं. मोटोरोला की ई लाइनअप वाला लेटेस्ट मॉडल अभी यूरोप, मध्य पूर्व, एशिया प्रशांत और लैटिन अमेरिका में सेल के लिए उपलब्ध है. इसके जल्द ही भारत में आने की भी उम्मीद है.
फोन फिलहाल तीन कलर ऑप्शन में आएगा. ऑनलाइन रिपोर्टों के अनुसार मोटो E13 अगले महीने की शुरुआत में पेश किया जाएगा. फोन कॉस्मिक ब्लैक, ऑरोरा ग्रीन और क्रीमी व्हाइट कलर में उपलब्ध हो सकता है. स्मार्टफोन में 5MP का फ्रंट कैमरा और सिंगल 13MP, रियर कैमरा मिल सकता है.
Upcoming Moto E13 के क्या हैं फीचर्स
इसमें 10W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है. कंपनी का वादा है कि यह 36 घंटे से अधिक चलेगी. मोटो E13 फोन 3.5mm हेडफोन जैक, फेस अनलॉक फीचर और IP52 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग से लैस है. हैंडसेट में एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एंबियंट लाइट सेंसर भी दिया गया.

स्मार्टफोन में 5MP का फ्रंट कैमरा और सिंगल 13MP, रियर कैमरा है. माइक्रोएसडी कार्ड के साथ Moto E13 की इंटरनल मैमोरी को 64GB से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. मोटो ई सीरीज का यह गैजेट वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट समेत अन्य कनेक्टिविटी फीचर को सपोर्ट करता है.
इसे भी पढ़ें: OPPO F21 Pro: 64MP कैमरे वाले फोन पर Flipkart दे रहा बंपर डिस्काउंट! जानें डिटेल्स