MOTOROLA g72 Launch: जल्द ही धमाका करने आ रहा है मोटोरोला का ये धांसू 5G फोन, जानें फीचर्स

 
MOTOROLA g72 Launch: जल्द ही धमाका करने आ रहा है मोटोरोला का ये धांसू 5G फोन, जानें फीचर्स

MOTOROLA g72 Launch: मार्केट में फोन बहुत सारे मौजूद हैं लेकिन ऑल इन वन फोन अगर आप लेना चाहते हैं तो मोटोरोला का MOTOROLA g72 आपके लिए परफेक्ट रहेगा. कंपनी ने अपना ब्रैंड न्यू स्मार्टफोन MOTOROLA g72 लांच कर दिया है.

कंपनी ने फोन के कैमरा, डिस्प्ले, डिजाइन और प्रोसेसर को लेकर कई दावे किए हैं. कंपनी ने फोन की साइड्स पर भी काफी काम किया है. ये फोन हाथ से बिल्कुल नहीं फिसलता है. अगर आप कोई ऐसा फोन सर्च कर रहे हैं जिसे आपको कैरी करने में कोई परेशानी नहीं हो तो आपके लिए ये बेस्ट ऑप्शन साबित होने वाला है.

MOTOROLA g72 Launch: जल्द ही धमाका करने आ रहा है मोटोरोला का ये धांसू 5G फोन, जानें फीचर्स

क्या है MOTOROLA g72 Launch के फीचर्स

इस फोन का डिस्प्ले काफी अच्छा है. इसमें 6.6 pOLED display मिलता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. Motorola g72 में Mediatek Helio G99 Processor मिलता है. साथ ही फोन में 6GB RAM भी दी गई है. इस फोन में 128GB Storage Option मिलता है. MOTOROLA g72 में ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है, जिसका प्राइमरी 108MP, सेकेंडरी 8MP और थर्ड कैमरा 2MP का है. इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now

ये स्मार्टफोन Polar Blue कलर में आया है. इस फोन का सबसे आकर्षित बैक पैनल ही है. कंपनी ने इसे काफी सोच समझकर डिजाइन भी किया है. साथ ही नीचे की तरफ आपको Type-C Charging Jack मिलता है और उसके साथ स्पीकर दिया गया है. इसमें 5000 mAh Lithium Battery मिलती है जो TurboPower 33 W Charger के साथ आती है.

इसे भी पढ़ें: Best 43 Inch Smart TV: बजट स्मार्ट टीवी की तलाश कर रहे हैं तो जरा यहां नजर डालिये, जानें क्या है रेंज

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story