Upcoming Realme: बाजार में Oppo को टक्कर देने के लिए रियलमी लेकर आ रहा है Narzo N55, जानें फीचर्स

 
Upcoming Realme: बाजार में Oppo को टक्कर देने के लिए रियलमी लेकर आ रहा है Narzo N55, जानें फीचर्स

Upcoming Realme: रियलमी ने अपनी मार्केट काफी पहले ही बना ली थी. अब स्मार्टफोन कंपनियां एक दूसरे को कॉम्पिटेशन देने के लिए बाजार में एक से बढ़कर एक फोन पेश कर रही हैं. रियलमी बहुत जल्द अपना Narzo N55 पेश करने वाला है. इसकी क्वालिटी बहुत ही आकर्षक है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको 12 अप्रैल तक इंतजार करना होगा. कंपनी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को 12 अप्रैल को लॉन्च करेगी. ये फोन बजट सेगमेंट में फिट बैठेगा. इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट AMOLED स्क्रीन होगी. फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता सकता है.

कंपनी ने फोन लॉन्चिंग का इनवाइट देना शुरू कर दिया है. रियलमी ने कंफर्म किया है कि रियलमी नार्ज़ो 55 को भारत में 12 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग सोशल मीडिया पर होगी.

Upcoming Realme Narzo N55 के क्या हैं फीचर्स

कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि आने वाला Narzo स्मार्टफोन एक नए डिज़ाइन के साथ आएगा. ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन पर इसे टीज किया गया था. इसके कलर ऑप्शन्स में ब्लैक और ब्लू हो सकते हैं. फोन को तीन अलग-अलग कॉन्फिगरेशन 4GB RAM+128GB स्टोरेज, 6GB RAM+128GB स्टोरेज और 8GB RAM+128GB स्टोरेज में पेश किया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now

इसमें एक फुल HD+ डिस्प्ले और एक नया मिनी कैप्सूल फीचर मिलता है. ये स्मार्टफोन मीडियाटेक G88 चिपसेट के साथ आता है. पावर के लिए इस फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसकी कीमत करीब 11 हजार रूपए हो सकती है. ये फोन डुअल-रियर कैमरा सिस्टम के साथ आता है, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर है, जबकि फ्रंट-फेसिंग कैमरे के तौर पर 8MP का सेल्फी कैमरा है.

इसे भी पढ़ें: OnePlus TV Y1S: डॉल्बी ऑडियो के साथ आ गई Y1 स्मार्ट टीवी, HDR10+ HLG का मिलेगा सपोर्ट; जानें कीमत

Tags

Share this story