Upcoming Xiaomi Phone: ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ Oppo को टक्कर देगा शाओमी का ये फोन, जानिए कीमत
Upcoming Xiaomi Phone: हाल ही में लीक हुए एक अनबॉक्सिंग वीडियो से यह पता चला था कि Xiaomi 13 Lite को Xiaomi CIVI 2 के रिब्रांडेड वर्जन के तौर पर लाया जाएगा. इसमें 6.55 इंच की AMOLED स्क्रीन और Full HD+ रिजॉल्यूशन के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है. इस स्मार्टफोन में Xiaomi CIVI 2 के समान स्पेसिफिकेशंस हो सकते हैं. लीक हुई जानकारी 128GB वेरिएंट के लिए हुई है. शाओमी के सस्ते और अच्छे स्मार्टफोन की डिमांड हमेशा से बनी रहती है. इस बार शाओमी 13 लाइट की डिमांड काफी ज्यादा है. लॉन्चिंग से पहले ही कीमत लीक हो गई.
इनमें शाओमी 13, शाओमी 13 Pro और शाओमी 13 Lite शामिल हैं. इस स्मार्टफोन के 256GB मॉडल का प्राइस 549 यूरो है. इसमें 12GB का RAM मिल सकता है. कंपनी जल्द ही MWC इवेंट में कई नए डिवाइसेज लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.
Upcoming Xiaomi Phone में क्या होंगे फीचर्स?
डिस्प्ले में एक फ्रंट कैमरा के लिए एक कटआउट होगा. इसके 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल का प्राइस 499 यूरो होगा. इसमें 6.55 इंच की AMOLED स्क्रीन और Full HD+ रिजॉल्यूशन के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है. इससे इस स्मार्टफोन के बेस मॉडल में 8GB का RAM होने की संभावना है.
इसमें 6.55 इंच की AMOLED स्क्रीन और Full HD+ रिजॉल्यूशन के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है. लीक हुई जानकारी 128GB वेरिएंट के लिए हुई है. शाओमी 13 लाइट के फ्रंट कैमरा सिस्टम में डुअल 32MP सेंसर्स होने की संभावना है. इसके बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसमें 50MP का Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर, 20MP का Sony IMX376K अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Motorola Razr 2023: अपकमिंग पॉपुलर रेजर फ्लिप फोन की फोटो लीक, जानिए कैसा है लुक