1 अगस्त से बदल जाएंगे UPI नियम, जानिए नई लिमिट और गाइडलाइन

 
1 अगस्त से बदल जाएंगे UPI नियम, जानिए नई लिमिट और गाइडलाइन

अगर आप रोज़ाना UPI ऐप्स जैसे PhonePe, Google Pay या Paytm का इस्तेमाल करते हैं, तो 1 अगस्त 2025 से लागू होने जा रहे नए नियमों को जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यह कदम UPI सिस्टम को और तेज, सुरक्षित और विश्वसनीय बनाने के लिए उठाया है। आइए जानते हैं क्या हैं ये नए बदलाव:

1 अगस्त से लागू होने वाले अहम बदलाव:

  • बैलेंस चेक लिमिट: अब किसी भी UPI ऐप पर आप एक दिन में अधिकतम 50 बार ही अपना बैलेंस चेक कर सकेंगे।

  • लाभार्थी का असली नाम दिखाई देगा: 30 जून 2025 से हर ट्रांजेक्शन से पहले आपको रिसीवर का बैंक में रजिस्टर्ड असली नाम नजर आएगा।

  • चार्जबैक सीमा तय: अधिकतम 30 दिनों में 10 बार और एक ही व्यक्ति या संस्था के साथ अधिकतम 5 बार चार्जबैक का दावा किया जा सकेगा।

 क्यों किया गया यह बदलाव?

NPCI के अनुसार, हर महीने करीब 16 बिलियन से अधिक UPI ट्रांजेक्शन होते हैं। अप्रैल और मई 2025 में UPI सर्वर पर बार-बार आउटेज के मामले सामने आए। सर्वर पर ज़्यादा कॉल—जैसे बार-बार बैलेंस चेक करना या पेमेंट पेज को बार-बार रिफ्रेश करना—इन समस्याओं की बड़ी वजह बने। नए नियम इन अनावश्यक API कॉल को सीमित करेंगे, जिससे यूजर अनुभव बेहतर होगा और सिस्टम अधिक विश्वसनीय बनेगा।

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story