काम की बात: मोबाइल का स्पीकर अगर कम देने लग जाए आवाज, तो इस ट्रिक से करें तुंरत ठीक, जानें

 
काम की बात: मोबाइल का स्पीकर अगर कम देने लग जाए आवाज, तो इस ट्रिक से करें तुंरत ठीक, जानें

Mobile Clining : अगर आपके मोबाइल फोन में आवाज कम आने लगी है तो आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं. जिससे आपकी इस परेशानी का समाधान हो जाएगा. हालांकि, कई यूजर्स ऐसे होंगे जो ऐसी परेशानी आने के चलते अपने फोन को सर्वििस सेंटर ले जाने पर काम करता हैं. इस तरह की दिक्कत ज्यादा स्पीकर्स में धूल के कण घुस जाने के कारण होता है. ऐसे में अगर आप अपने स्पीकर को बिना किसी सर्विस सेंटर पर जाए ठीक करना चाहते हैं तो हम आपको इसका तरीका बता रहे हैं. चलिए जानते हैं.

इस तरीके में भले ही आपके थोड़े पैसे खर्च हो जाएं, लेकिन आपका फोन पूरी तरह से साफ हो पाएगा. आप मार्केट या फिर ऑनलाइन वेबसाइट से एक स्मार्टफोन क्लीनिंग किट खरीदें और फिर इससे स्पीकर को साफ करें.

काम की बात: मोबाइल का स्पीकर अगर कम देने लग जाए आवाज, तो इस ट्रिक से करें तुंरत ठीक, जानें

अगर आप पैसे खर्च करना नहीं चाहते हैं और क्लीनिंग किट नहीं खरीदना चाहते हैं तो आप किसी भी सॉफ्ट ब्रिसल्स वाले ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको यह ध्यान रखना होगा कि ब्रश के ब्रिसल्स सॉफ्ट हों. साथ ही ये सूखा और साफ हो. इसके जरिए आप स्पीकर्स को धीरे-धीरे साफ कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

अगर ऊपर बताया गया कोई भी तरीका आपके काम नहीं आता है तो आप घर में मौजूद किसी भी कपड़े का इस्तेमाल कर स्पीकर को साफ कर सकते हैं. जिसके बाद आवाज साफ और ज्यादा आनी शुरू हो जाएगी. बस ध्यान रहे कि कपड़े का कोई फैब्रिक स्पीकर में ना रह जाए.

ये भी पढ़ें : Smart TV: मात्र 16,999 रुपए में 43 इंच की शानदार टीवी को ले आएं घर, फिर नहीं मिलेगा ऐसा डिस्काउंट, देखें डिटेल

Tags

Share this story