काम की बात: अब बिना पूछे स्मार्टफोन से पता करें किसी के भी Wi -Fi का पासवर्ड, तुरंत जानें ये ट्रिक

 
काम की बात: अब बिना पूछे स्मार्टफोन से पता करें किसी के भी Wi -Fi का पासवर्ड, तुरंत जानें ये ट्रिक

Wi-Fi Password: अब Wi-Fi का पासवर्ड के लिए आपको किसी को कहने की जरूरत नहीं होगी आप खुद ही अपने मोबाइल से किसी भी Wi-Fi का पासवर्ड आसानी से जान सकेंगे. इसके लिए आपके मोबाइल में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट होना जरूरी होगा. मोबाइल का लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट आप अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर Software Update ढूंढ कर ( सॉफ्टवेयर अपडेट सर्च) कर सकते हैं.

कैसे जानें Wi-Fi का पासवर्ड

अगर आप PAYTM का इस्तेमाल करते हैं तो आप आसानी से Wi-Fi का पासवर्ड जान सकते हैं. इसके लिए आपको जिस भी मोबाइल में पहले से Wi-Fi कनेक्ट है उस कनेक्टडेड मोबाइल में Wi-Fi नेम के आगे QR Code (क्यूआर कोड) पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको एक QR Code (क्यूआर कोड) दिखाई देगा लेकिन खास बात ये है कि आपको ये कोड PAYTM पर जाकर स्कैन करना है. जहां से आप नई पेमेंट के लिए भुगतान के ऑप्शन चुनते हैं उस विकल्प को चुनना होगा. यानी Scan & Pay विक्लप को जैसे ही आप PAYTM से Wi-Fi के कोड पर स्कैन करेंगे तो आपको Wi-Fi का पासवर्ड शो हो जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
काम की बात: अब बिना पूछे स्मार्टफोन से पता करें किसी के भी Wi -Fi का पासवर्ड, तुरंत जानें ये ट्रिक

अगर आप PAYTM का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो भी आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर किसी भी QR Code (क्यूआर कोड) स्कैनर एप की मदद से Wi-Fi के QR Code (क्यूआर कोड) पर स्कैन करें तो आपको Wi-Fi का पासवर्ड शो हो जाएगा. हालांकि ये तारीका कुछ मोबाइल में ही काम कर सकता है.

इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें.

ये भी पढ़ें: काम की बात: बिना इंटरनेट कैसे देख सकते हैं Youtube पर वीडियो, जानें तुरंत

Tags

Share this story