Vi 5G Launch in India: भारत में कब तक आएगा वीआई 5जी नेटवर्क? यहां पाएं इसके प्लांस की कीमत समेत पूरी जानकारी

 
Vi 5G Launch in India: भारत में कब तक आएगा वीआई 5जी नेटवर्क? यहां पाएं इसके प्लांस की कीमत समेत पूरी जानकारी

Vi 5G Launch in India: हर किसी को ये जानना है कि भारत में 5G कब से शुरू हो रहा है। 5जी स्पेक्ट्रेस की नीलामी जल्द ही शुरू हो सकती है जिसकी तैयारी लगभग हो चुकी है। हालांकि भारत के लोगों को 5जी लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार है। वीआई ने उन शहरों के बारे में नहीं बताया है जहां सबसे पहले 5जी सेवाएं आएंगी, हालांकि सरकार ने पहले ही कुछ शहरों के नाम बताए। इसमें दिल्ली, गुरुग्राम, मुंबई, पुणे, चेन्नई, कोलकाता, बैंगलुरू, हैदराबाद, चंडीगढ़, लखनऊ, अहमदाबाद, गांधीनगर और जामनगर में 5जी सेवाएं पहले शुरू होंगी। Vi 5G Launch in India के बारे में आपको विस्तार से जानना चाहिए।

टेलीकॉम कंपनी की 5जी शुरू करने के लिए क्या है तैयारी?

दूरसंचार मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले दूरसंचार विभाग (Telecom Department) की स्पेक्ट्रम नीलामी में रिलायंस जियो और एयरटेल के बाद तीसरी बोली Vi की थी। वआई बोली लगाने की रणनीति में कहा गया कि भारत में 5जी के लिए वीआई के प्लांस का विश्लेषण कुछ ऐसा है। अभी तर एयरटेल ऐसी कंपनी थी जिसने स्पष्ट रूप से अपने टाइमलाइन की जानकारी दी थी। कंपनी ने बताया है कि वह इस साल भारत में 5जी सेवा शुरू कर देगी और ये नेटवर्क साल 2024 तक हर शहर और हर गांव में पहुंच जाएगा।

WhatsApp Group Join Now

वहीं Vi ने इस डेटा के बारे में कोई जानकारी स्पष्टरूप से नहीं दी है। हालांकि रियालंस जियो भी इस महीने 5जी सेवाएं शुरू करने की तैयारी में है। वीआई की तरह से ये खबर सामने आई कि कंपनी हर संभव प्रयास कर रही है। 5जी सेवाएं दिल्ली, मुंबई और बैंगलुरू में पहले शुरू होगी। इसे पुणे और गांधीनगर में भी रोलआउट किया जा सकता है।

Vi 5G Launch in India: भारत में कब तक आएगा वीआई 5जी नेटवर्क? यहां पाएं इसके प्लांस की कीमत समेत पूरी जानकारी

मई, 2022 के अपने परिक्षणों के दौरान एरिक्सन के साथ वीआई ने 5.92 जीबीपीएस की अधिकतम डाउनलोड स्पीड हासिल हुई थी। सरकार ने नीलामी में 1,53,173 लाख करोड़ रुपये के 5जी स्पेक्ट्रम बेची है। प्रतिभागियों में जियो ने सबसे अधिक मांग वाले 700एमएचज़ेड बैंड सहित कई बैंड खरीदे। वहीं Vi ने 17 सर्किलों में मिड-बैंड स्पेक्ट्रम और 16 सर्किलों में 26GHz स्पेक्ट्रम की बोली लगाई थी। कंपनी ने बोली के दौरान 18,799 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

इसे भी पढ़ें: Jio 2 New Plans: इस नये रिचार्ज में 90 दिन तक हर दिन पाएं 2GB डेटा, जानें कीमत और अन्य फायदे

Tags

Share this story