VI: VIP नंबर फ्री बांट रहा है Voda - idea, जल्दी करें बुक

 
VI: VIP नंबर फ्री बांट रहा है Voda - idea, जल्दी करें बुक

Vodafon-Idea: आज के समय में हर किसी व्यक्ति की चाहत होती है कि उसका नंबर ऐसा है जो VIP हो और हर किसी को बहुत आसानी से याद हो जाए. लेकिन समस्या ये आती है कि ये वीआईपी नंबर बहुत महंगे होते हैं और हर कोई इन्हें खरीद नहीं पाता.और आजकल वीआईपी नंबर एक स्टेटस सिंबल भी बन गया है. लेकिन आपको जानकर खुशी होगी कि अब आपकी इस चाहत को Vodafon - idea पूरी करने वाले हैं.

फ्री में मिलेगा VIP नंबर

वोडाफोन आइडिया यूजर्स के लिए बेहद ही शानदार ऐसा ऑफर लेकर के आएं हैं जो एकदम फ्री है. हम आपको इस ऑफर का लाभ लेने का ऐसा तरीका बता रहे हैं जिसमें आपका कोई खर्चा नहीं होगा.

VI: VIP नंबर फ्री बांट रहा है Voda - idea, जल्दी करें बुक
image credits: Flickr

ऐसे मिलेगा VIP नंबर

आपको VIP नंबर खरीदने के लिए सबसे पहले वीआईपी नंबर वाले विकल्प पर जाना पड़ेगा. इसके बाद आपको यहां पर जूस प्योर फ्री प्रीमियम VIP फैंसी नंबर चुनने का विकल्प मिलेगा. यहां आपको कई सारे नंबर का ऑप्शन दिया जाता है और आपको इनमें से एक चुनना होता है.

WhatsApp Group Join Now

जब आप नंबर चुन लेते हैं तो आपको यह भी बताना होता है कि यह नंबर पोस्टपेड होगा या प्रीपेड होगा. इसके बाद आपको अपने घर का पिन कोड और मोबाइल नंबर दर्ज करना होता है इसके बाद आप से आपका vip नंबर मांगा जाता है.

और यहां पर आपको अपने घर का पता भी दर्ज करना होता है. इसके बाद OTP ऑप्शन पर क्लिक करके आप इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. इस पूरे प्रोसेस के बाद आपको VIP नंबर मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें : Vodafone Idea ने पेश किए 499 रुपये और 1,066 रुपये के शानदार प्रीपेड प्लान्स, Disney + Hotstar एक्सेस सहित मिलेंगे ये बेनिफिट्स

Tags

Share this story