Vivo लेकर आया 50MP कैमरे वाला शानदार स्मार्टफोन, मिलेगी बड़ी बैटरी और 5G कनेक्टिविटी

चीन की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपनी Y सीरीज का विस्तार करते हुए अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y55s लॉन्च कर दिया है इस फोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया है लेकिन उम्मीद है कि ये फोन जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. Vivo Y55s स्मार्टफोन 50MP कैमरा और बङी बैटरी के साथ आता है इस फोन की चीन में कीमत 1,699 युआन लगभग 20,200 रूपये है और ये फोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, पिंक और ब्लू में आता है.
Vivo Y55s फीचर्स:
Vivo Y55s के फीचर्स की बात करें तो फोन में 6.58-इंच का FHD+ एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज्योलूशन ( 1080×2408 पिक्सल ) है साथ ही ये डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इस फोन में मीडीयाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है साथ ही फोन में 8GB LPDDR4x रैम और 128GB की स्टोरेज दी गई है.
कैमरा की बात करें तो Vivo Y55s में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है साथ ही फोन के रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश दी गई है. फोन के फ्रंट में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Vivo Y55s में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.1, Wi-Fi 5, जीपीएस, डुअल सिम सपोर्ट, 5G, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो एसडी कार्ड जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है साथ ही फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
यह भी पढें: दमदार बैटरी और धांसू कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Moto G Power, कीमत भी है बेहद कम