Vivo S17 Pro: धुआंधार तरीके से फोन फटाफट हो जाएगा चार्ज, मिल रही 80W फास्ट चार्जिंग, जानें कीमत

 
Vivo S17 Pro: धुआंधार तरीके से फोन फटाफट हो जाएगा चार्ज, मिल रही 80W फास्ट चार्जिंग, जानें कीमत

Vivo S17 Pro: अगर आप सेल्फी लवर हैं तो वीवो आपके लिए 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे वाला फोन लेकर आया है. इसमें आपको बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी मिलेगी. चीन में लॉन्च हुए वीवो S17 सीरीज में S17, S17t और S17 Pro शामिल हैं. सबसे अहम बात ये है कि प्रोसेसर छोड़कर बाकी फीचर्स तीनों हैंडसेट में लगभग समान दिए हुए हैं. डिस्प्ले की बात करें तो वीवो स्मार्टफोन में 6.78 इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है. वीवो फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 SoC से लैस है और एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OriginOS 3.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

स्टोरेज के लिहाज से इसमें LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज दिया है. स्मार्टफोन के पावर के लिए इसमें 4,600mAh की दमदार बैटरी दी हुई है जो 80W फास्ट चार्जिंग के साथ फोन को तुरंत चार्ज करने में सक्षम है. कनेक्टिविटी के लिए फोन ड्यूल सिम सपोर्ट, 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, दिया है. सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है. हर फीचर स्मार्टफोन को अन्य फोन से अलग बनाते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Vivo S17 Pro की क्या है कीमत

कंपनी ने स्मार्टफोन को तीन अलग-अलग कलर में पेश किया है जिसमें Mountain Sea Green, Ice White Jade और Black कलर शामिल हैं. वीवो S17 Pro के स्मार्टफोन तीन वैरियंट में लॉन्च हुए हैं. इसमें 8GB + 256GB स्टोरेज, 12GB + 256GB स्टोरेज और 12GB + 512GB स्टोरेज शामिल हैं. इनकी कीमत क्रमशः ¥3,099 (लगभग 35,983 रुपये), ¥3,299 (लगभग 38,465 रुपये) और ¥3,499 (लगभग 40,533 रुपये) है.

कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन का कैमरा ऑटोफोकस को सपोर्ट करता है. इसका सेल्फी कैमरा 50 मेगापिक्सल के साथ OIS सपोर्ट करता है. फोन का प्राइमरी कैमरा सोनी सोनी IMX766V का दिया हुआ है. बैक कैमरे में 8 मेगापिक्सल का सोनी IMX355 अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12 मेगापिक्सल का Sony IMX663 2x टेलीफोटो कैमरा मिलता है. वीवो के स्मार्टफोन कैमरे के मामले में कमाल के होते हैं.

इसे भी पढ़ें: Motorola Edge 40: सेल शुरू होते ही मोटोरोला के फोन पर 2000 रुपए की छूट, जानें ऑफर

Tags

Share this story