Vivo TWS Air: ट्रैवेलिंग के दौरान अगर आप गाने सुनना पसंद करते हैं तो ये ईयरबड्स आपके काम है. इसमें आपको कई घंटों का पावर बैकअप मिलेगा. वीवो ने मार्केट में अपने नए ईयरबड्स वीवो TWS एयर ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया हैवियरेबल में ब्लूटूथ 5.2 और Google फास्ट पेयरिंग फीचर का सपोर्ट मिलता है. चार्जिंग केस में 430mAh की बैटरी दी गई है. ईयरबड्स में 14.2mm स्पीकर ड्राइवर, IP54 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के साथ ड्यूल माइक कॉल नॉइज कैंसिलेशन फीचर मिलता है. ये केस के साथ 25 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं. कलर ऑप्शन के लिए वीवो ईयरबड्स पेबल ब्लू और बबल व्हाइट में उपलब्ध हैं.
ये DeepX 2.0 स्टीरियो साउंड इफेक्ट से लैस है जो मेगा बेस, क्लियर वॉयस और क्लियर हाई पिच प्रदान करता है. कनेक्टिविटी सपोर्ट के लिए ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.2 और Google फास्ट पेयर सपोर्ट मिलता है. इन ईयरबड्स में ड्यूल बीमफॉर्मिंग माइक्रोफोन और टू-ईयर वॉयस कॉल फीचर दिया गया है.

Vivo TWS Air की क्या है कीमत
वीवो TWS एयर ईयरबड्स की कीमत 3,999 रुपये है. हालांकि, V27 सीरीज के साथ ईयरबड्स खरीदने पर 1 हजार रुपये की छूट का लाभ उठाया जा सकता है. ये ईयरबड्स वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. ईयरबड्स को Vivo गोल्डन ईयर्स एकॉस्टिक लैब द्वारा ट्यून किया गया है.
चार्जिंग केस में 430mAh की बैटरी मिलती है जो कि 25 घंटे तक प्लेबैक टाइम का दावा करते हैं. ईयरबड्स में 27mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 4.5 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है. सेफ्टी के लिए IP54 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस दिया गया है. ईयरबड्स में गूगल एसिस्टेंट, फाइंड माय TWS और ड्यूल माइक कॉल नॉयज कैंसलेशन दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: OnePlus Liquid Cooler: गर्म फोन होने पर ठंडा करेगा ये डिवाइस! 45W का है लिक्विड कूलर, जानें फीचर्स