Vivo V29: इस नए विवो स्मार्टफोन में मिलता है 50MP का सेल्‍फी कैमरा, 12GB रैम के साथ है बहुत कुछ खास, जानें कीमत

 
Vivo V29

Vivo V29: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने हालही में अपना एक बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन Vivo V29 सीरीज को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में कई सारे एडवांस्ड फीचर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं. इतना ही नहीं इसमें कंपनी ने 12 जीबी रैम भी उपलब्ध कराया है. इसके अलावा इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा जिससे आप हाई क्वालिटी फोटोज ले सकेंगे. इतना ही नहीं इसमें कंपनी ने दमदार बैटरी भी प्रदान कराई है जो इसे लंबा बैटरी बैकअप भी प्रदान करता है.

Vivo V29 Specifications

आपको बता दें कि Vivo V29 और V29 Pro 5G में कंपनी ने 6.78 इंच का एमोलेड डिस्‍प्‍ले उपलब्ध कराया है. ये डिस्प्ले 120Hz का रिफ्रेश रेट भी देता है. इसके साथ ही विवो वी29 स्मार्टफोन क्‍वॉलकॉम का स्‍नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम है तो वहीं V29 Pro मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर पर काम करता है. इसके साथ ही इन स्मार्टफोन्‍स के साथ 12 जीबी तक रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज भी दी गई है. वहीं ये दोनो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्‍ड Funtouch OS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Vivo V29 Camera

अब इनके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने Vivo V29 में 50MP के प्राइमरी कैमरे के साथ एक 8MP का अल्‍ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 एमपी का मोनोक्रोम सेंसर भी प्रदान कराया है. वहीं इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है. दूसरी ओर Vivo V29 Pro में भी 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया हुआ है. इसमें एक 12MP का पोर्ट्रेट लेंस और 8MP का अल्‍ट्रा वाइड एंगल लेंस भी मौजूद है. वहीं फ्रंट में इसमें भी 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Vivo V29 Battery

अब इनकी बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इन दोनों फोन्स में 4600mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई है. ये बैटरी 80W के फास्‍ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. इसके साथ ही इसमें इन डिस्‍प्‍ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.

Vivo V29 Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी के Vivo V29 के 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 32,999 रुपए रखी गई है. वहीं इसके 12GB+256GB वैरिएंट की कीमत 36,999 रुपए है. साथ ही इसे आप हिमालयन ब्लू, मैजेस्टिक रेड और स्पेस ब्लैक जैसे रंगों में खरीद सकते हैं.

वहीं दूसरी ओर Vivo V29 Pro के 8GB+256GB वैरिएंट की कीमत कंपनी ने 39,999 रुपए रखी है तो इसके 12GB+256GB वैरिएंट की कीमत 42,999 रुपए तक जाती है. इस फोन को आप हिमालयन ब्लू और स्पेस ब्लैक जैसे रंगों में खरीद सकते हैं. इन स्मार्टफोन्स को 10 अक्टूबर से सेल के लिए पेश किया जाएगा.

 

यह भी पढ़ेंApple iPhone 12 आईफोन 12 को खरीदने पर मिल रहा धमाकेदार डिस्कॉउंट, कीमत जान खरीदने के लिए दौड़ पड़ेंगे

 

Tags

Share this story