Vivo V29e: 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ धूम मचाने आ रहा नया स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स

Vivo V29e: Vivo India जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है. इसके साथ ही इस फोन में आपको शानदार कैमरा और दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाएगा. दरअसल आपको बता दें कि जल्द ही कंपनी Vivo V29e को लॉन्च करने की तैयारी में है. इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. साथ ही इसमें कंपनी द्वारा 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी देखने को मिल जाएगा. वहीं इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है.
Vivo V29e Price
आपको बता दें कि फिलहाल Vivo ने अपने इस आगामी स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस फोन को करीब 30 हजार रुपए के लगभग बाजार में उतार सकती है. इतना ही नहीं इस फोन को कंपनी दो वैरिएंट में उतारेगी. इसे एक 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ और दूसरा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ बाजार में उतारा जा सकता है. इसके अलावा ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 480 5G या स्नैपड्रैगन 480+ 5G चिपसेट प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो विवो का आने वाला ये नया स्मार्टफोन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.
Vivo V29e Battery
एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी इस फोन में 5000 एमएएच की तगड़ी बैटरी भी उपलब्ध कराएगी. ये बैटरी 66 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा. इस स्मार्टफोन को इस साल के अंत तक मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. वहीं इसे कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट Amazon से आसानी से खरीदा जा सकेगा. साथ ही ये फोन सैमसंग के स्मार्टफोन को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगा.
यह भी पढ़ें: Vivo Y77t 12GB RAM और Dimensity प्रोसेसर के साथ दस्तक देगा ये नया स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स