Vivo Vs Oneplus: दमदार बैटरी में वीवो और वनप्लस के फोन में कौन है बेस्ट? जानिए फीचर्स और कीमत

 
Vivo Vs Oneplus: दमदार बैटरी में वीवो और वनप्लस के फोन में कौन है बेस्ट? जानिए फीचर्स और कीमत

Vivo Vs Oneplus: तेजी से बढ़ रही टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं. ऐसे में अगर आप वीवो T2 5G और वनप्लस नॉर्ड सीई लाइट में कन्फ्यूज हैं तो यहां आप अपना कन्फ्यूजन दूर कर सकते हैं. बजट रेंज के ये दोनों फोन आपको काफी पसंद आएंगे. हालांकि ये दोनों फोन आपस में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. कैमरे से लेकर बैटरी तक के फीचर्स अलग हैं लेकिन रेंज काफी समान है. दोनों बाजार में अपना ब्रांड बनाए हुए हैं. प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम काफी ध्यान रखने वाली चीजें हैं.

Vivo Vs Oneplus में कौन है बेस्ट

फीचर्स: कनेक्टिविटी के लिए 5G, ब्लूटूथ और वाई-फाई का सपोर्ट दिया गया है. Vivo T2 5G में 4500 mAh की बैटरी 44 W फास्ट चार्जिंग के साथ दी गयी है, Oneplus Nord CE Lite में 5000 mAh की बैटरी Super VOOC फास्ट चार्जिंग के साथ मौजूद है.

कैमरा: वनप्लस Nord CE Lite में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. Vivo T2 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है, साथ ही सेल्फी के लिये इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now

फोन के प्राइस में भी हैं दोनों करीब

कीमत: Oneplus Nord CE Lite के 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वैरियंट की कीमत 19,999 रुपये है, साथ ही इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है. Vivo T2 5G को अभी दो वैरिएंट में पेश किया गया है, जहां इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है, इसके साथ ही 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 20,999 रुपए है.

डिस्प्ले और प्रोसेसर: Oneplus Nord CE Lite में 6.72 इंच की फुल HD प्लस डिस्प्ले दी गयी है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्स का है. साथ ही डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास दिया गया है. इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 695 का प्रोसेसर मौजूद है, इसके साथ ही यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 आधारित सिस्टम Oxygen OS 13 पर काम करेगा.

Vivo T2 5G में 6.38 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गयी है, जोकि 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ दी गयी है. स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 695 का प्रोसेसर दिया है, साथ ही यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 आधारित सिस्टम Fun Touch OS पर काम करेगा.

इसे भी पढ़ें: Boult Rover Pro: 7 दिन के बैटरी बैकअप के साथ बोल्ट ने पेश की एक चमचमाती स्मार्टवॉच, जानें कीमत

Tags

Share this story