धांसू फीचर्स के साथ बाजार में तहलका मचाने आ रहा है Vivo X Note, जानिए फीचर्स और लॉन्च डिटेल्स

  
धांसू फीचर्स के साथ बाजार में तहलका मचाने आ रहा है Vivo X Note, जानिए फीचर्स और लॉन्च डिटेल्स

Vivo जल्द ही अपना 7-इंच डिस्प्ले वाला धांसू स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहा है दरअसल, हाल ही में Vivo X Note के कई सारे स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं. कुछ समय पहले ही Vivo X Note को चीन की 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर V2170A मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया था. टिपस्टर ने दावा किया है कि, अपकमिंग वीवो फोन चीन में Vivo X Note के नाम से लॉन्च होगा. टिपस्टर ने इस डिवाइस के कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी शेयर की है जिससे पता चलता है कि, ये अपकमिंग फोन पावरफुल और फ्लैगशिप होगा.

मशहूर टिपस्टर WHY LAB के मुताबिक, वीवो के इस अपकमिंग फोन को पहले NEX5 के नाम से लॉन्च करने की उम्मीद थी लेकिन जब माना जा रहा है कि यह फोन Vivo X Note के नाम से आएगा. माना जा रहा है कि, अपकमिंग Vivo X Note स्मार्टफोन इस साल मार्च में लॉन्च होगा.

Vivo X Note संभावित स्पेसिफिकेशन

फीचर्स की बात करें तो टिपस्टर के अनुसार, Vivo X Note में 7-इंच सैमसंग E5 एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा. जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. फोन में फ्रंट कैमरे के लिए सेंटर इनलाइन पंच-होल कटआउट के साथ कव्र्ड एज देखने को मिल सकता है. वहीं, टिपस्टर पांडा बाल्ट के अनुसार, Vivo X Note में पावरफुल Snapdragon 8 जेन 1 प्रोसेसर मिलेगा. साथ ही 5,000mAh की बैटरी मिलेगी जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

फोटोग्राफी के लिए Vivo X Note में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 50MP सैमसंग S5KGN1 प्राइमरी सेंसर, 48MP Sony IMX598 सेंसर, 12MP Sony IMX663 सेंसर और 8MP का एक अन्य सेंसर मिलेगा. फिलहाल इस फोन के फ्रंट कैमरा की जानकारी नहीं मिली है लेकिन उम्मीद है कि Vivo X Note में धांसू फ्रंट कैमरा मिलेगा.

यह भी पढें: Lava X2 स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Share this story

Around The Web

अभी अभी