Vivo X100: iPhone 15 को पटकनी देने आ रहा विवो का नया स्मार्टफोन, नए डिजाइन के साथ मिलेगी जबरदस्त बैटरी

 
Vivo X100

Vivo X100: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो (Vivo) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन मार्केट मे लॉन्च करने की तैयारी में है. इस स्मार्टफोन में आपको दमदार फीचर्स के साथ ही जबरदस्त बैटरी भी प्रदान कराई जाएगी. दरअसल जानकारी के अनुसार अगले महीने यानी नवंबर 2023 की शुरूआत में विवो अपना नया स्मार्टफोन Vivo X100 सीरीज को बाजार में उतार सकती है. वहीं इसमें आपको एक नया डिजाइन भी देखने को मिलेगा जो लोगों को काफी आकर्षक करेगा.

Vivo X100 Specifications

आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक ये स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम होगा. वहीं एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी का ये नया स्मार्टफोन Apple iPhone 15 Pro को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगा. वहीं इसमें बेहतरीन कैमरा सेटअप भी दिए जाने की संभावना है.

WhatsApp Group Join Now

Vivo X100 Camera

अब इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें कंपनी एक 50 मेगापिक्सल का Sony IMX920 प्राइमरी कैमरा उपलब्ध कराएगी. वहीं इसमे एक 12MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और एक 50MP का टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है.

वहीं इसमें एक एक 48MP पेरिस्कोपिक टेलीफोटो कैमरा भी मौजूद होगा. सेल्फी के लिए इसमें एक 32 मेगापिक्सल का कैमरा प्रदान कराया जाएगा. बैटरी की बात करें तो कंपनी इस स्मार्टफोन में 5,100mAh की दमदार बैटरी प्रदान करेगी. ये बैटरी 120W के वायर्ड चार्जिंग को भी सपोर्ट करने में सक्षम होगी.

Vivo X100 Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल विवो ने अपने इस आगामी स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन को कंपनी करीब 40 से 45 हजार रुपए तक की शुरूआती कीमत में बाजार में उतार सकती है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो विवो का आने वाला ये फोन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.

 

यह भी पढ़ेंOnePlus Open 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ बेहद धांसू है ये नया स्मार्टफोन, जानें कीमत

 

Tags

Share this story