Vivo X60 Pro+, Vivo X60 Pro, Vivo X60 भारत में हुए लॉन्च, जानिए इनकी कीमत और खासियत

 
Vivo X60 Pro+, Vivo X60 Pro, Vivo X60 भारत में हुए लॉन्च, जानिए इनकी कीमत और खासियत

वीवो (Vivo) ने आज भारत में लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज Vivo X60 Pro+, Vivo X60 Pro और Vivo X60 स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. आपको बता दें कि वीवो एक्स60 और वीवो एक्स60 प्रो स्मार्टफोन को पिछले साल दिसंबर महीने में चीन में लॉन्च कर चुकी है. वहीं Vivo X60 Pro+ फोन ने इस साल जनवरी महीने में दस्तक दी थी.

कंपनी ने अब इन तीनों स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है, जो कि आकर्षक स्पेसिफिकेशन से लैस है. इन स्मॉर्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले है. Vivo X60 में कई स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन मौजूद है, जबकि प्रो और प्रो प्लस वेरिएंट में सिंगल वेरिएंट मॉडल शामिल है.

WhatsApp Group Join Now

तीनों फोन की कीमत (price)

Vivo X60 Pro+, Vivo X60 Pro, Vivo X60 price in India

  • vivo X60 Pro+ की कीमत भारत में 69,990 रुपये है, जिसमें 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल मिलता है. इस फोन में Emperor Blue vegan लैदर फिनिश दिया गया है। 
  • vivo X60 Pro की बात करें, तो यह फोन भी सिंगल कॉन्फिग्रेशन के साथ आता है, इसके 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,990 रुपये है. इसके दो कलर ऑप्शन हैं मिडनाइट ब्लैक और शिमर ब्लू कलर.
  • वहीं, vivo X60 फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 37,990 रुपये है. और इसके 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,990 रुपये है. यह फोन प्रो वेरिएंट जैसे कलर ऑप्शन के साथ आता है.

वीवो एक्स60 की प्री-बुकिंग आज से

वीवो एक्स60 सीरीज की प्री-बुकिंग आज यानि 25 मार्च से शुरू हो चुकी है, जबकि फोन की सेल भारत में 2 अप्रैल से शुरू होगी. इन फोन्स के साथ कुछ प्री-बुकिंग ऑफर भी दिए जा रहे हैं, जैसे HDFC Bank डेबिट, क्रेडिट और ईएमआई ट्रांजेक्शन करने वाले ग्राहकों को 10 प्रतिशत तक का कैशबैग मिलेगा.

इसका अलावा V-Shield complete mobile damage protection और Vivo Upgrade programme भी इसमें शामिल है.

Vivo X60 Pro+ स्पेसीफिकेशन

  • डुअल-सिम (नैनो) वीवो एक्स60 एंड्रॉयड 11 पर आधारित Funtouch OS 11.1 पर चलता है और इसमें 6.56 इंच का फुल-एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है.
  • जिसमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट मौजूद है.
  • इसके अलावा इसमें 398 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी, 92.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और Schott Xensation Up screen protection दिया हुआ है.
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 256 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है.
vivo X60 Pro+
  • फोटोग्राफी के लिए वीवो एक्स60 प्रो प्लस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें f/1.57 लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का GN1 प्राइमरी सेंसर है
  • कैमरा सेटअप में f/2.2 गिम्बल स्टेब्लाइज़ेशन के साथ 48 मेगापिक्सल का Sony IMX 598 सेकेंडरी कैमरा, f/2.08 लेंस के साथ 32 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा और f/3.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का चौथा कैमरा मौजूद है.
  • सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो एक्स60 प्रो प्लस में 32 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.45 लेंस के साथ दिया गया है.

Vivo X60 Pro स्पेसीफिकेशन

  • वीवो एक्स60 प्रो भी एंड्रॉयड 11 पर आधारित Funtouch OS 11.1 पर चलता है और इसमें भी प्रो प्लस की तरह डिस्प्ले फीचर हैं.
  • फोन  क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी LPDDR4X रैम और 256 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है.
  • स्टोरेज में माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट मौजूद नहीं है.
vivo X60 Pro
  • फोटोग्राफी के लिए प्रो वेरिएंट फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें f/1.48 लेंस व गिम्बल स्टेब्लाइज़ेशन के साथ 48 मेगापिक्सल का Sony IMX 598 सेंसर मौजूद है.
  • इसमें f/2.2 लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और f/2.46 लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा मौजूद है.
  • सेल्फी व वीडियो चैट के लिए वीवो एक्स60 प्रो में 32 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.45 लेंस के साथ दिया गया है.

Vivo X60 specifications

  • इस फोन का डिस्प्ले बाकि दो फोन की तरह ही है. यह फोन भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी LPDDR4X रैम और 256 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है.
  • फोटोग्राफी के लिए फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है.
vivo X60
  • इसमें बिना गिम्बल स्टेब्लाइज़ेशन के f/1.79 लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का Sony IMX 598 सेंसर मौजूद है,
  • इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन (OIS) दिया हुआ है. इसके अलावा, दो बाकि कैमरे प्रो वेरिएंट के समान है, जिसमें सेल्फी कैमरा भी शामिल है.

यह भी पढ़ें-Realme ने लॉन्च की अपनी बहुप्रतीक्षित 8 सीरीज़, जानें खासियत

Tags

Share this story