Vivo X90 Series: 120W फास्ट चार्जिंग के साथ वीवो ने लॉन्च किए दो स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स

 
Vivo X90 Series: 120W फास्ट चार्जिंग के साथ वीवो ने लॉन्च किए दो स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स

Vivo X90 Series: वीवो अपने कस्टमर्स के लिए बेहतरीन स्मार्टफोन लेकर आया है. कंपनी ने आज यानी बुधवार को Vivo X90 और Vivo X90 Pro लॉन्च किया है. वीवो X90 Pro में 1-इंच Sony IMX989 कैमरा सेंसर दिया गया है जो यूजर्स को DSLR जैसी पिक्चर्स क्लिक करने में मदद करेगा. दोनों फोन्स में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 चिपसेट दिया गया है. X90 सीरीज में 12GB तक की LPDDR5 रैम और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है. X90 Pro में 50MP पोर्ट्रेट सेंसर, 2x ऑप्टिकल जूम, 50MP IMX866 प्राइमरी सेंसर, OIS, EIS, LED फ़्लैश, 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर मौजूद है. सेल्फी के लिए इसमें 32MP का स्नैपर दिया गया है.

वीवो X90 में 6.78 इंच की AMOLED 3D डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,260x 2,800 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है. यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर 4nm MediaTek Dimensity 9200 पर काम करता है. कैमरा सेटअप के लिए Vivo X90 में 50MP का पहला कैमरा, 50MP का दूसरा कैमरा और 12MP का तीसरा कैमरा दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now

Vivo X90 Series की क्या है कीमत

X90 के 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है. 12GB/256GB वेरिएंट को 63,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. दोनों ही स्मार्टफोन्स खरीद के लिए 5 मई 2023 से फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया के ई-स्टोर और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे. खरीदार आज से ही इन स्मार्टफोन्स को प्री-बुक कर सकते हैं.

वीवो X90 Pro के 12GB RAM +256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 84,999 रुपये है. कलर ऑप्शन के लिए यह Asteroid Black और Breeze Blue में उपलब्ध होगा. बैंक ऑफर की बात करें तो SBI, ICICI, HDFC और IDFC बैंक्स पर 10 प्रतिशत तक के कैशबैक का लाभ उठाया जा सकता है. वीवो X90 Pro में 4,870mAh की बैटरी दी गई है जो कि 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है. यह सिर्फ 8 मिनट्स में 0-50 प्रतिशत चार्ज हो सकती है. यह फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड FunTouch OS पर काम करता है.

इसे भी पढ़ें: Day-Night bulb: 24 घंटे रोशनी देने वाला आ गया LED बल्ब, जलते ही जगमगा देगा घर; जानें कीमत

Tags

Share this story