Vivo X90 Series: ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम के साथ वीवो लेकर आया है X90 स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

 
Vivo X90 Series: ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम के साथ वीवो लेकर आया है X90 स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

Vivo X90 Series: अगर आप फ़ास्ट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो यहां आपकी तलाश ख़त्म होने वाली है. वीवो ने हालही में X90 सीरीज पेश की है जिसमें बेहतरीन स्मार्टफोन की सीरीज है. इस सीरीज में अब एक नया मॉडल जुड़ गया है, जो वीवो एक्स90 (Vivo X90), वीवो एक्स90 प्रो (Vivo X90 Pro) और वीवो एक्स90 प्रो प्लस (Vivo X90 Pro+) के बाद चौथा मॉडल बन चुका है. ये फोन 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम के साथ आता है. इस स्मार्टफोन को चीन में मीडियाटेक डाइमेंशन SoC प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है.

इसमें MediaTek Dimensity SoC और 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट है. वीवो एक्स90एस का चीनी मॉडल में 6.78 इंच का फुल-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है. इसमें 6.78 इंच फुल HD+ (2800 X 1260 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 20:9 की आस्पेक्ट रेशो के साथ है. ये फोन आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉइड 13-आधारित ColorOS 3 पर चलाता है.

WhatsApp Group Join Now

Vivo X90 Series की क्या है कीमत

वीवो एक्स90एस को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है. इसके 8GB + 256GB की कीमत CNY 3,999 (लगभग 45,300 रुपये) है. जबकि, 12GB + 256GB की कीमत CNY 4,299 (लगभग 48,800 रुपये) और 12GB + 512GB की कीमत CNY 4,699 (लगभग 53,300 रुपये) है. इसके ब्लैक, कन्फेशन, हुआक्सिया रेड और क्विंगयांग जैसे कलर ऑप्शन हैं.

Vivo स्मार्टफोन के क्या हैं फीचर्स

इसमें डुअल 4G VoLTE, 5G SA/ NSA, Wi-Fi 7, Bluetooth v5.3, GPS, NFC और USB Type-C जैसे कनेक्टिविटी के विकल्प हैं. इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX663 प्राइमरी सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के साथ और दो 12 मेगापिक्सल के कैमरा हैं. इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी 120 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

इसे भी पढ़ें: कंपनी में कन्फर्म की OnePlus Nord और buds की लॉन्च डेट, Summer Launch Event के जरिए होगी धमाकेदार लॉन्चिंग

Tags

Share this story