Vivo X90: आज से वीवो के 12GB रैम वाले फोन की शुरू हुई पहली सेल, जानिए खासियत

 
Vivo X90: आज से वीवो के 12GB रैम वाले फोन की शुरू हुई पहली सेल, जानिए खासियत

Vivo X90: दमदार परफॉर्मेंस वाले वीवो के X सीरीज फोन की पहली सेल आज से शुरू हो चुकी है. इस सीरीज के तहत वीवो X90 और वीवो X90 Pro को पेश किया गया है. दोनों फोन को आज पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध किया जा रहा है. दोनों फोन में दमदार कैमरा और प्रोसेसर मिलता है. दोनों फोन को 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी स्टोरेज से लैस किया गया है. वीवो X90 और X90 Pro के साथ 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. वीवो X90 Pro के साथ 1 इंच का सोनी सेंसर दिया गया है. इसके कैमरे क्वालिटी की वजह से लोग इस फोन को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं.

Vivo X90 में गजब का है कैमरा

वीवो X90 और X90 Pro दोनों फोन के साथ ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है, जो Zeiss की ब्रांडिंग के साथ आता है. Vivo X90 Pro में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल, सेकेंडरी कैमरा 50 मेगापिक्सल और तीसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का मिलता है. वहीं वीवो एक्स90 में प्राइमरी कैमरा 50MP और अन्य कैमरे 12-12MP के डेफ्थ और अल्ट्रा वाइड एंगल दिए गए हैं. सेल्फी के लिए दोनों फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.

WhatsApp Group Join Now

दोनों स्मार्टफोन की क्या है कीमत

यह दो कलर ब्रीज ब्लू और एस्टेरॉयड ब्लैक में आता है. वीवो एक्स90 प्रो में वेगन लेदर फिनिश है और यह लेजेंडरी ब्लैक कलर में उपलब्ध है और इसके 12GB+ 256GB वेरियंट की कीमत 84,999 रुपये है। वहीं वीवो एक्स90 की कीमत 59,999 रुपये (8GB+256GB) और 63,999 रुपये (12जीबी+256जीबी) है. फोन को फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर खरीदा जा सकेगा.

वीवो के स्मार्टफोन के क्या हैं फीचर्स

दोनों फोन के साथ एंड्रॉयड 13 आधारित फनटच ओएस मिलता है. वीवो X90 Pro में 4,870mAh की बैटरी और 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन में 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी है. वहीं Vivo X90 के साथ 4,810mAh की बैटरी और 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग दी गई है. फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच का 3डी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है. दोनों के साथ ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्रोसेसर और फोटोग्राफी के लिए वीवो की V2 चिप का सपोर्ट मिलता है.

इसे भी पढ़ें: LG Super AC: 24 घंटे फ्रेश एयर देने आधी कीमत में आ गया एलजी का एसी, जानें कीमत

Tags

Share this story