Vivo Y100 5G का टीजर लेकर आईं एक्ट्रेस Sara Ali Khan, जल्द ही मिड रेंज में होगा लांच, जानें फीचर्स

 
Vivo Y100 5G का टीजर लेकर आईं एक्ट्रेस Sara Ali Khan, जल्द ही मिड रेंज में होगा लांच, जानें फीचर्स

Vivo Y100 5G: वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन का टीजर पेश किया है. ये स्मार्टफोन जल्द ही लांच होगा. अपकमिंग स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसके टीजर में एक्ट्रेस सारा अली खान नजर आ रही हैं. वीवो Y100 का आधिकारिक टीजर रिलीज हो गया है.

कंपनी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर 7 सेकेंड की शॉर्ट वीडियो शेयर किया है. इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपकमिंग फोन को हाथ में लिए नजर आ रही हैं. एक ट्वीट में वीवो ने कहा कि अपकमिंग फोन को बहुत जल्द लॉन्च किया जाएगा. खबर है कि इस महीने के अंत तक इस फोन की लॉन्चिंग हो सकती है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/Vivo_India/status/1621101723896119297?s=20&t=ijOaB_f-nsmoRUmGOScQ_Q

Vivo Y100 5G के क्या होंगे फीचर्स

अपकमिंग स्मार्टफो को 6 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है. फोन गोल्ड और ब्लू कलर में आ सकता है. अपकमिंग स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 चिपसेट की सपोर्ट के साथ लॉन्च हो सकता है. यह फोन एंड्रायड 13 ओएस पर चलेगा. नए स्मार्टफोन को मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है.

https://twitter.com/Vivo_India/status/1621440903687868416?s=20&t=CiGVe50NMKHwGj-nZE6Kww

यूजर्स को इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 64MP का मेन कैमरा मिल सकता है. वहीं, वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है. इस फोन को बढ़िया बैटरी बैकअप के साथ पेश किया जा सकता है. यूजर्स को इसमें 5000mAh बैटरी की सपोर्ट मिल सकती है.

इसे भी पढ़ें: Infinix Zero 5G: 50MP कैमरा और 5000mAh पॉवरफुल बैटरी के साथ लांच हुए दो स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

Tags

Share this story