5000 mAh बैटरी और दमदार प्रोसेसर के साथ Vivo Y12G भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फ़ीचर्स
वीवो ने गुरुवार को अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y12G भारत में लॉन्च कर दिया है. बतादें, Vivo ने फ़ोन को भारतीय बाजार में 10,990 रुपये की कीमत में उतारा है. जिसमे एकमात्र 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट फ़िलहाल शामिल है. फोन वर्तमान में ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इसे वीवो इंडिया वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है. इसके साथ यह फोन अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, टाटा क्लिक और दूसरे सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स के जरिए उपलब्ध है.
Vivo Y12G स्पेसिफिकेशन्स
वीवो वाई12जी फोन एंड्रॉयड 11 आधारित फनटच ओएस 11 पर काम करता है. इसमें 6.51-इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा, फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मिलती है. हालांकि, स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.
फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा फोन में मल्टी-टर्बो 3.0 मोड दिया गया है. कनेक्टिविटी विकल्पों के लिए फोन में 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस आदि शामिल हैं. फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है और इसमें सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक जैसे फीचर भी मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें: क्यों स्लो चार्ज होता है आपका स्मार्टफोन? जानिए चुटकियों में ठीक करने का आसान तरीका