लॉन्च हुआ Vivo Y21A स्मार्टफोन, मिलेगी 5,000mAh की बैटरी और वर्चुअल रैम, जानिए खूबियां

 
लॉन्च हुआ Vivo Y21A स्मार्टफोन, मिलेगी 5,000mAh की बैटरी और वर्चुअल रैम, जानिए खूबियां

Vivo ने चुपके से भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y21A लॉन्च कर दिया है बता दें, कि ये फोन पिछले काफी समय से खबरों में था और अब फाइनली कंपनी ने इस फोन को लॉन्च कर दिया है. फिलहाल इस फोन को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है जहां पर Y21A की कीमत और उपलब्धता की कोई जानकारी नहीं है लेकिन उम्मीद है कि यह फोन जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Vivo Y21A स्पेसिफिकेशन

फीचर्स की बात करें तो, Vivo Y21A में 6.51-इंच का HD+ एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज्योलूशन ( 1600 × 720 पिक्सल ) है साथ ही इसमें 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो भी मिलता है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का मैक्रो लैंस मिलता है फोन में सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.

WhatsApp Group Join Now

फोन में मीडियाटेक हीलीयो P22 प्रोसेसर दिया गया है साथ ही 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढा सकते हैं फोन में 1GB की वर्चुअल रैम भी मिलती है. ये स्मार्टफोन Android 11 आधारित फनटच ओएस 11.1 पर चलता है. Vivo Y21A में फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर और एक्सेलेरोमीटर जैसे सेंसर्स दिए गए हैं.

इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी Type-C पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Vivo Y21A स्मार्टफोन दो कलर वेरिएंट- डायमंड ग्लो और मिडनाइट ब्लू में आता है.

यह भी पढें: आ रहे हैं Samsung के यह धांसू फोल्डेबल फोन, जानिए इनके तगड़े फीचर्स और लॉन्च डेट

Tags

Share this story