50MP कैमरा और दमदार फ़ीचर्स के साथ Vivo Y33s लॉन्च, कैशबैक ऑफर के साथ खरीदें शानदार स्मार्टफोन
वीवो ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y33s को लॉन्च कर दिया है. कंपनी का यह नया स्मार्टफोन मिड-रेंड सेगमेंट में पेश किया गया है. कंपनी ने इस फोन को सिंगल वेरियंट- 8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 17,990 रुपये है. फोन को आप दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं जिसमें मिरर ब्लैक, मिड डे ड्रीम शामिल है. डिवाइस वीवो इंडिया ई स्टोर, एमेजॉन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, टाटाक्लिक, बजाज फिनसर्व EMI स्टोर और सभी रिटेल स्टोर्स पर 23 अगस्त 2021 से उपलब्ध होगा.
वीवो ने यहां Y33s के लिए लॉन्च ऑफर्स की भी पेशकश की है. ग्राहक यहां HDFC बैंक और ICICI बैंक कार्ड पर 30 सितंबर तक 1500 रुपए का कैशबैक पा सकते हैं. वीवो यहां 7000 रुपए का फायदा भी दे रहा है जो जियो यूजर्स का मिलेगा. ऑनलाइन ग्राहक या 1500 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 9 महीने के लिए नो कॉस्ट EMI ऑप्शन भी चुन सकते हैं.
Vivo Y33s स्पेसिफिकेशन्स
डुअल सिम (नैनो) वीवो वाई33एस फोन Android 11 आधारित FunTouch OS 11.1 पर काम करता है और इसमें 6.58-इंच का फुल एचडी+ (1,080x2,408 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो कि सेल्फी कैमरा के लिए नॉच डिज़ाइन के साथ आता है. इसके अलावा, यह फोन मीडियाटेक हीलियो पी88 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 4 जीबी एक्टेंडिड रैम मौजूद है. फोन की स्टोरेज 128 जीबी तक है, जिसके माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ आपको 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता.
ये भी पढ़ें: 5,000mAh बैटरी के साथ स्लिम और दमदार फ़ीचर्स के साथ Vivo Y21 भारत में लॉन्च, जानें कीमत