Vivo Y36: 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 8जीबी रैम के साथ इस स्मार्टफोन में हैं लाजवाब फीचर्स, जानें कितनी है कीमत

 
Vivo Y36: 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 8जीबी रैम के साथ इस स्मार्टफोन में हैं लाजवाब फीचर्स, जानें कितनी है कीमत

Vivo Y36: Vivo India ने हालही में अपना एक नया स्मार्टफोन वाई36 (Y36) को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस फोन में कंपनी ने कई एडवांस्ड फीचर्स प्रदान कराए है. इस नए स्मार्टफोन में कंपनी ने 8जीबी रैम के साथ 5000 एमएएच की तगड़ी बैटरी उपलब्ध कराई है. इतना ही नहीं इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी मिलता है. इसके अलावा इसमें 2.5D कर्व्‍ड बॉडी डिजाइन और फ्लैट फ्रेम का प्रयोग किया गया है.

Vivo Y36 Specifications

आपको बता दें कि ये नया स्मार्टफोन फनटच ओएस 13 की लेयर पर बेस्‍ड एंड्रॉयड 13 ओएस पर चलने वाला है. इसमें 6.64-इंच FHD+ डिस्‍प्‍ले दिया गया है. ये 90Hz का रिफ्रेश रेट और 240Hz का टच सैंपलिंग रेट देता है. कंपनी के अनुसार इस फोन की डिस्प्ले धूप में जबरदस्त विजिबिलीटी देने में सक्षम है. इसके साथ ही इस नए स्मार्टफोन का डिजाइन भी काफी नया है. फोन में एक फ्लैट फ्रेम के अंदर 2.5D कर्व्‍ड डिजाइन के साथ पतली बॉडी दी गई है.

WhatsApp Group Join Now

Vivo Y36 Camera

अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप उपलब्ध कराया है. इसमें 50MP का मेन कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इसमें 2MP बोकेह कैमरा और सेल्‍फी के लिए इस स्‍मार्टफोन में 16 मेगापिक्‍सल का कैमरा उपलब्ध कराया गया है. प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी के इस नए स्मार्टफोन में स्‍नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ में इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्‍टोरेज भी दी गई है. कंपनी द्वारा इस फोन में 5 हजार एमएएच की तगड़ी बैटरी दी गई है जो 44 वॉट के फास्‍ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. इसके अलावा स्मार्टफोन में 2 नैनो सिम के साथ एसडी कार्ड का स्लॉट भी दिया गया है.

Vivo Y36 Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन के सिंगल स्‍टोरेज वेरिएंट 8GB+128GB की कीमत देश में 16,999 रुपए रखी है. इस स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट वीवो इंडिया ई-स्टोर के साथ ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्स और सभी रिटेल पार्टनर से खरीदा जा सकता है. इसमें मार्केट में वाइब्रेंट गोल्ड और मेट्योर ब्लैक रंग में उतारा है.

यह भी पढ़ें: Oppo Enco Air 3 Pro 30 घंटों के बैटरी बैकअप के साथ शानदार फीचर्स से लैस है ये नया ईयरबड्स, जानें कितनी है कीमत

Tags

Share this story