64MP कैमरे और दमदार फ़ीचर्स के साथ Vivo Y53s भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत
स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने वीवो वाई53एस 5जी (Vivo Y53s 5G) को बीते सोमवार भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपने नए फोन की कीमत 19,490 रुपये रखी है, जो कि इसके 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. फोन को दो कलर ऑप्शन Deep Sea Blue and Fantastic Rainbow में उपलब्ध कराया गया हैं.
उपलब्धता की बात करें तो इस हैंडसेट को Flipkart, Amazon, Tatacliq, Paytm, Bajaj EMI Store और वीवो इंडिया के आधिकारिक ई-स्टोर से खरीदा जा सकेगा. वहीं लॉन्च ऑफर्स के तहत Vivo Y53s के साथ कुछ ऑफर्स भी मिलेंगे जैसे एचडीएफसी बैंक डेबिट/क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन, ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फिनसर्व कार्ड पर 1500 रुपये तक कैशबैक है.
Vivo Y53s स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम वीवो वाई53एस फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Funtouch OS 11.1 पर काम करता है. इस फोन में 6.58 इंच का फुलएचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 60Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. वहीं, यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है.
फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई53एस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा f/.79 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का है, f/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मौजूद है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें फोन में f/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. फ़ोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है.
ये भी पढ़ें: Samsung- 48MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ Galaxy A12 Nacho हुआ लॉन्च