Vivo Y75 5G स्मार्टफोन की कीमत का हुआ खुलासा, जानिए इसके धांसू फीचर्स और लॉन्च डेट

 
Vivo Y75 5G स्मार्टफोन की कीमत का हुआ खुलासा, जानिए इसके धांसू फीचर्स और लॉन्च डेट

Vivo अपनी Y-सीरीज का विस्तार करते हुए जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y75 5G लॉन्च करने वाली है. पिछले कुछ समय से इस फोन को लेकर कई सारे लीक्स सामने आ रहे हैं और अब 91Mobiles ने इस फोन के काफी सारे स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है लीक्स के मुताबिक, Vivo Y75 5G में 5,000mAh की बङी बैटरी, FHD+ डिस्प्ले, डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर और 8GB तक की रैम मिलेगी. आइए जानते हैं इस फोन की लॉन्च डेट और कीमत के बारे में..

हाल ही में सामने आई MySmartPrice की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये फोन भारत में इस महीने के लास्ट में 26 जनवरी को लॉन्च हो सकता है. अब मुंबई के एक रिटेलर Mahesh Telecom ने इस फोन की कीमत का खुलासा भी कर दिया है, रिटेलर के अनुसार भारत में Vivo Y75 5G के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 20,990 रूपये होगी और ये फोन दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और ऑरोरा में उपलब्ध होगा.

WhatsApp Group Join Now

Vivo Y75 5G स्पेसिफिकेशन

फीचर्स की बात करें तो Vivo Y75 5G स्मार्टफोन में 6.58-इंच का FHD+ एलसीडी डिस्प्ले मिलेगा जिसका रेज्योलूशन ( 2408×1080 पिक्सल ) होगा. ये डिस्प्ले वाटर-ड्रॉप नॉच के साथ आएगा. फोन में 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज मिलेगी, साथ ही 4GB की वर्चुअल रैम भी मिलेगी. Vivo Y75 5G में मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर और माली G57 जीपीयू मिलेगा. ये फोन Android 12 आधारित फनटच ओएस 12 पर चलेगा.

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का सेकेंडरी सेंसर और एक अन्य सेंसर मिलेगा. वहीं सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. इस फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा.

यह भी पढें: खुलासा: इस दिन लॉन्च होगी OPPO Reno 7 Series, जानिए इसके तगड़े फीचर्स

Tags

Share this story