Vivo Y78+: 50MP कैमरे के साथ मिलती है 5000mAh की बैटरी, कई खूबियों से लैस है ये नया स्मार्टफोन

Vivo Y78+: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने हालही में अपना एक नया स्मार्टफोन Vivo Y78+ को चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में कई सारी खूबियां भी दी गई हैं. ये नया स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम है. साथ ही इसमें 8GB LPDDR4x RAM और 256GB UFS 2.2 इनबिल्ट स्टोरेज भी प्रदान कराई गई है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी भी प्रदान कराई गई है. ये बैटरी 44W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.
Vivo Y78+ Specifications
आपको बता दें कि इस नए स्मार्टफोन में 6.78 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले उपलब्ध कराई गई है. ये डिस्प्ले 120Hz का रिफ्रेश रेट देता है. इसके अलावा ये स्मार्टफोन ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 695 SoC प्रोसेसर पर काम करता है. साथ ही ये फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OriginOS 3.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है.
Vivo Y78+ Camera
अब इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo Y78+ (T1) में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट कैमरा उपलब्ध कराया गया है. इतना ही नहीं इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. वहीं इस फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 3.5mm, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट भी प्रदान कराया गया है.
Vivo Y78+ Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन के 8GB और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,599 यानी करीब 18,200 रुपए रखी गई है. वहीं इसके 8GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,799 यानी करीब 20,500 रुपए तय की गई है. साथ ही इसके 12GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 यानी करीब 22,800 रुपए रखी गई है. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को Azure, Moon Shadow और Warm Sun Gold रंगों में उपलब्ध कराया है.
यह भी पढ़ें: Blackview A200 Pro 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ इस स्मार्टफोन में मिलती है दमदार बैटरी, जानें डिटेल्स